जयपुर.राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे अपने एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे. इस दौरान अविनाश पांडे के जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने पर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, कांग्रेस नेता अर्चना शर्मा और महेश शर्मा ने उनका स्वागत किया. इस दौरान अविनाश पांडे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस से ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे का भी जिक्र किया.
राजस्थान कांग्रेस प्रभारी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना उन्होंने मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी संकट पर पांडे ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी पावर का गलत इस्तेमाल करके पूरे देश के लोकतंत्र की बलि चढ़ाने का काम कर रही है. पांडे ने कहा कि केंद्र सरकार खरीद-फरोख्त कर राज्य की सरकारों को डिस्टर्ब कर रही है, जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं.
पढ़ें- विधानसभा में गूंजा JVVNL में अनियमितताओं का मामला, ऊर्जा मंत्री ने दिया ये जवाब
पांडे ने कहा कि इस समय केंद्र सरकार हॉर्स ट्रेडिंग कर रही है, यह लोकतंत्र के लिए एक बहुत बड़ा खतरा है. हमारे देश के लिए और लोकतंत्र के लिए अब खतरे की घंटी भी बच चुकी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से बेशर्मी के साथ मध्य प्रदेश में जो तांडव करवाया जा रहा है, वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.
पांडे ने कहा कि इससे पहले भी एक कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश और गोवा में भी केंद्र सरकार ने ही ऐसे ही दुर्भाग्यपूर्ण कार्य किए हैं. साथ ही कहा कि आने वाले समय में लोकतंत्र पर विश्वास रखने वाली जनता ही भाजपा को उसका सबक सिखाएगी. इसके साथ ही अविनाश पांडे ने राज्यसभा के चुनाव को लेकर भी कहा कि कांग्रेस की अध्यक्षता के अंतिम फैसले के बाद ही राज्यसभा के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा भी की जाएगी.
पढ़ें- कांग्रेस से केसी वेणुगोपाल और नीरज डांगी होंगे राज्यसभा के लिए उम्मीदवार
पांडे से जब पूछा गया कि वह मध्य प्रदेश के विधायकों से मिलने रिसोर्ट जाएंगे, तब पांडे ने कहा कि वह हमारे मेहमान हैं. ऐसे में वह उनसे मिलने कल सुबह या आज देर रात कुंडा स्थित एक निजी रिसोर्ट में भी जाएंगे. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पांडे के साथ मध्यप्रदेश के विधायकों से मंत्रणा भी की जाएगी.