जयपुर. राजस्थान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन शुक्रवार को जयपुर दौरे पर हैं. माकन फ्लाइट से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उन्हें रिसीव करने के लिए सैकड़ों की तादाद में कांग्रेस के कार्यकर्ता भी पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा दी.
राजस्थान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन (Rajasthan Congress state in-charge Ajay Maken) इंडिगो की फ्लाइट से जयपुर पहुंचे. फ्लाइट को सुबह 11:45 पर जयपुर पहुंचना था, लेकिन देरी के चलते अजय माकन के फ्लाइट दोपहर 12:05 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची. उन्हें जयपुर एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए कांग्रेस के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी, अमीन कागजी, गंगा देवी, पुष्पेंद्र भारद्वाज सहित कांग्रेस के तमाम नेता जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे.
माकन के स्वागत के दौरान नो सोशल डिस्टेंसिंग पायलट सहित कई नेताओं के नाम के लगे नारे...
राजस्थान कांग्रेस प्रभारी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की ओर से भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे. वहीं इन बड़े चेहरों के साथ ही सैकड़ों की तादाद में अजय माकन का स्वागत करने जयपुर एयरपोर्ट पर कांग्रेस के कार्यकर्ता दूर-दूर से पहुंचे. इस दौरान सचिन पायलट, प्रताप सिंह खाचरियावास, महेश जोशी समेत गोविंद सिंह डोटासरा और कई नेताओं के कार्यकर्ताओं ने नारे भी लगाए गए. हालांकि, कार्यकर्ताओं की संख्या जयपुर एयरपोर्ट पर इतनी हो गई कि कोविड-19 गाइडलाइन की जमकर जमकर धज्जियां उड़ी.
यह भी पढ़ें.मोदी सरकार झूठ और पाखंड के नाटक को बंद कर कृषि विधेयक को वापस लेः सचिन पायलट
कार्यकर्ताओं ने इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की कहीं पर पालना भी नहीं की और कार्यकर्ताओं ने मास्क भी नहीं लगाए गए. ऐसे में अजय माकन को जयपुर एयरपोर्ट से बाहर जाने के बीच पुलिस प्रशासन का सहारा भी लेना पड़ा. वहीं, बाद में कार्यकर्ताओं को पुलिस ने साइड में किया. उसके बाद ही अजय माकन की गाड़ी को एयरपोर्ट से बाहर भेजा गया. अजय माकन जयपुर एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री निवास के लिए रवाना भी हो गए हैं.