राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने की वसुंधरा राजे की प्रशंसा, बोले- भाजपा में वसुंधरा से बड़ा कोई नेता नहीं - Assembly by-elections in Rajasthan

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की तारीफ कर प्रदेश की राजनीति में नई सियासी सुर्खियों को जन्म दे दिया है. डोटासरा के इस बयान को भाजपा में एक बार फिर सीएम पद के दावेदारों को हवा देना माना जा रहा है. उनके इस बयान को भी गहलोत गुट के नेताओं की एक बानगी के तौर पर देखा जा रहा है.

jaipur news , Rajasthan News
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा

By

Published : Oct 27, 2021, 6:42 PM IST

Updated : Oct 27, 2021, 8:03 PM IST

जयपुर. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की तारीफ करते हुए कहा कि राजस्थान बीजेपी में वसुंधरा राजे से बड़ा कोई नेता नहीं है. डोटासरा ने आगे कहा कि यदि बीजेपी का कोई दूसरा नेता उनसे बराबरी करता है, तो गलत है. डोटासरा ने कहा कि किसी पत्रकार ने पूछा था कि टूटी-फूटी और लड़खड़ाई भाजपा में कौन बड़ा नेता है? तो मैंने कहा कि मेरी नजर में तो दो बार मुख्यमंत्री रहीं पूर्व सीएम राजे ही बड़ी नेता हैं. राज्य में पूर्व सीएम राजे के फॉलोअर्स और एमएलए ज्यादा है.

एक कार्यक्रम में शिरकत करने शिक्षा संकुल पहुंचे डोटासरा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी में बड़ा नेता कोई है तो वसुंधरा राजे ही हैं. लेकिन वसुंधरा की अनदेखी हो रही है. राजे को पीएम मोदी, अमित शाह और संगठन में कोई नहीं पूछ रहा है. राजस्थान में तो भाजपा अंतिम सांसें गिन रही है. भाजपा में सभी नेता आपस में लड़ रहे हैं. डोटासरा ने किरोड़ी लाल मीणा पर भी निशाना साधा और कहा कि मीणा ने कहा था कि वे भाजपा के लिए प्रचार नहीं करेंगे लेकिन वही नेता धरियावद में प्रचार कर रहे हैं. डोटासरा ने कहा कि वसुंधरा राजे की सरकार फेल हुई तभी कांग्रेस की सरकार बनी है. यदि वह अच्छा काम करती है तो कांग्रेस की सरकार नहीं बनती.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा

पढ़ें- बयानबाजी के कारण निशाने पर रहे गोविंद सिंह डोटासरा..बीते एक साल में 10 बार आए विवादों में

प्रदेश में 2 सीटों पर विधानसभा उप चुनाव होने वाले हैं. उपचुनाव को लेकर गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा तो धरियावद में कन्हैया मीणा को मनाने के लिए गई हुई है. बीजेपी के एक नेता ने तो कहा था कि अगली बार कन्हैया की बंसी जरूर बजेगी. इसका मतलब यही है कि कन्हैया नाराज हैं. उसके समर्थक नाराज हैं. इस बार वे वोट नहीं देंगे. इसका मतलब यही है कि अगली बार कन्हैया को टिकट देंगे और अगली बार उसकी बंसी बजेगी.

उपचुनाव में भाजपा ने हार मान ली

डोटासरा ने कहा कि भाजपा नेता का यह बयान साबित करता है कि धरियावद में भाजपा ने हार मान ली है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गौतम लाल मीणा के घर जाने पर गोविंद सिंह डोटासरा के पूछा गया कि क्या भाजपा के नेताओं को कांग्रेस में लाने की कवायद की जा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को लाने की आवश्यकता नहीं है. अब लोग खुद ही भाजपा छोड़ छोड़कर कांग्रेस में आएंगे.

महंगाई से जनता त्रस्त

उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा आगे रहती थी लेकिन अब निकाय चुनाव में दो तिहाई बहुमत कांग्रेस को मिला है. शहर में भाजपा आगे रहती थी वहां भी भाजपा छोड़ छोड़कर लोग कांग्रेस में आ रहे हैं. इससे साबित होता है कि किसानों, युवाओं और छोटे व्यापारियों ने भाजपा का साथ छोड़ दिया है. जीएसटी, नोटबंदी और महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है.

पढ़ें- विपक्ष का वार, रामलाल शर्मा ने कहा- अपना फेलियर छुपाने के लिए परीक्षा के नाम पर इंटरनेट बंद कर रही सरकार

किसानों के आंदोलन से कितना बड़ा नुकसान हो रहा है. किसानों की कोई सुनने वाला नहीं है. बीजेपी से समाज का कोई भी वर्ग खुश नहीं है. मंत्री शांति धारीवाल के बयान को लेकर डोटासरा ने अनभिज्ञता जाहिर की और कहा कि धारीवाल जी ने क्या कहा, यह पता नहीं है. लेकिन सोनिया गांधी ने कांग्रेस को एक संदेश जरूर दिया है कि पार्टी ही सर्वोपरि है. पार्टी को ही सर्वोपरि रखना है. व्यक्ति की इच्छा सर्वोपरि नहीं होनी चाहिए.

Last Updated : Oct 27, 2021, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details