राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Congress Politics : पायलट को मौका, लेकिन कांग्रेस की रैली ने बढ़ाया आलाकमान की नजर में गहलोत-डोटासरा का कद...

राजस्थान में कांग्रेस की महारैली (Congress Maha Rally 2021) से गहलोत और डोटासरा का कद बढ़ा है. भले ही पायलट को बिना पद के मुख्य मंच पर जगह और संबोधन का मौका मिला, लेकिन रैली का फायदा सबसे ज्यादा डोटासरा-गहलोत की जोड़ी को मिला है. ऐसा क्यों कहा जा रहा है, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Congress Maha Rally in Jaipur
जयपुर में कांग्रेस की महारैली

By

Published : Dec 13, 2021, 5:56 PM IST

जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की महंगाई हटाओ रैली (Mehangai Hatao Rally)सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी है. अब इस रैली को लेकर इस बात की चर्चा हो रही है कि रैली से राजस्थान के किस नेता को सबसे ज्यादा फायदा हुआ.

दरअसल, जब भी राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी में से कोई नेता राजस्थान आता है तो चर्चा इस बात की रहती है कि राजस्थान कांग्रेस के दोनों गुटों (Rajasthan Gehlot Pilot Camp) अशोक गहलोत गुट और सचिन पायलट गुट में से किसे वरीयता मिलती है. इस बार हुई रैली में सचिन पायलट को भले ही बिना पद के भी मुख्य मंच पर जगह मिली हो या फिर उन्हें बिना पद के भाषण भी इस रैली में देने का मौका मिला हो, लेकिन हकीकत यही है कि इस रैली का पूरा श्रेय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को ही मिला है.

रैली का फायदा डोटासरा-गहलोत की जोड़ी को...

यह जगजाहिर है कि इस रैली को सफल बनाने के लिए भीड़ जुटाने से लेकर कार्यक्रम की रणनीति बनाने तक, सारा काम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने हाथ में रखा था और न केवल अपने हाथ में रखा, बल्कि इस रैली को इन दोनों नेताओं ने सत्ता और संगठन का बेहतरीन तालमेल से सफल भी बनाया. ऐसे में रैली की सफलता का श्रेय भी इन्हीं दोनों नेताओं को मिल रहा है.

सफल रैली से बढ़ा राजस्थान में गहलोत-डोटासरा का कद...

राजधानी जयपुर में महंगाई के खिलाफ आयोजित हुई कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय रैली को पूरी तरीके से सफल माना जा रहा है. रैली के दौरान विद्याधर नगर का मैदान खचाखच भरा हुआ था और बाहर भी लोग बड़ी तादाद में मौजूद थे. ऐसे में संख्या बल के आधार पर कांग्रेस अपनी रैली को सफल मान रही है, लेकिन इस रैली के जरिए कांग्रेस आलाकमान के सामने प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कद भी बड़ा है. क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ कि दिल्ली के बाहर कांग्रेस पार्टी ने कोई राष्ट्रीय रैली की और उस रैली में कांग्रेस को जो उम्मीद थी, उससे ज्यादा सफलता भी मिली.

पढ़ें :Politics on Hindutva : हिन्दुत्ववादी के मायने सियासी या मजहबी...जयपुर में 'राहुल राग' की क्या होगी राह ?

पढ़ें :हिंदू बनाम हिंदुत्ववादी : अशोक गहलोत ने 'छद्म' जोड़कर की राहुल गांधी के 'हिंदुत्व' की रक्षा !

पढ़ें :Rahul Gandhi in Mehangai Hatao Rally: 'मैं हिन्दू हूं लेकिन हिन्दुत्ववादी नहीं, क्योंकि हिन्दू को सत्य चाहिए और हिन्दुत्ववादी को सत्ता'

ऐसे में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (CM Gehlot and PCC Chief Dotasra) दोनों के नेतृत्व में सत्ता और संगठन के तालमेल के चलते जो बेहतरीन रैली हुई है, उससे कांग्रेस आलाकमान (Congress High Command Happy with Dotasra) खुश है. यही कारण है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रैली में जनता के सामने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की दो बार तारीफ करते हुए (Priyanka Praised CM Gehlot) कहा कि मुझे गर्व है कि राजस्थान में वह कांग्रेस सरकार है जो कोरोना काल में लोगों की सहायता करती है और बीमार लोगों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज भी देती है. ऐसे में अब आने वाले समय में जो प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियां (Rajasthan Political Appointment) होनी है या फिर संगठन का जो विस्तार होना है, उसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को फ्री हैंड मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details