जयपुर. गुरुवार को गहलोत की सोनिया गांधी से मुलाकात फिर मीडिया के सामने आ माफीनामे की बात से लगा कि कांग्रेस में मचे घमासान में विराम लगभग लग गया है. पार्टी की ओर से नेताओं को जबान पर लगाम लगाने की नसीहत वाली चिट्ठी भी देर शाम जारी कर दी गई. लेकिन अब इस सबके बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और वो है अजय माकन का. संभवत ये माकन के दफ्तर का दृश्य है (Ajay Maken Viral video). जिसमें खिलाड़ी लाल बैरवा उनके रूम से बाहर निकलते दिख रहे हैं.
क्या है ऐसा वीडियो में?: अजय माकन अपने दफ्तर में बैठे दिख रहे हैं. कुछ लोगों से उनकी बातचीत हो रही है. वीडियो की शुरुआत विधायक बैरवा के निकलने और माकन के कुछ बोलों से होती है. माकन ठहाके लगा कर कह रहे हैं अभी संख्या और बढ़ती दिखाई देगी. उनका इतना कहते ही सामने बैठे शख्स बोलते हैं सीएम गहलोत की Over smartness ने आपकी भारत जोड़ो यात्रा...और इतना कह हाथों से संकेत देते हैं, जिसे समझें तो मटियामेट करना कहा जा सकता है. वहीं संख्या के मायने शायद धीरे धीरे इस्तीफा देने वालों के आलाकमान के प्रति आस्था दिखाने का बयान खुलेआम जारी करना हो सकता है. हालांकि इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.