राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

माकन का वीडियो वायरल, विधायकों के रुख पर कही ये बात

कांग्रेस पार्टी का रार अब वायरल वीडियो की शक्ल में सामने आ रहा है. एक क्लिप में प्रदेश प्रभारी अजय माकन विधायकों के पाला बदलने की बात कर ठहाके लगा रहे हैं (Ajay Maken Viral video) और उनके सामने बैठे लोग CM अशोक गहलोत की ओवरस्मार्टनेस को हंसी में उड़ा रहे हैं. हालांकि इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

Ajay Maken Viral video
ये क्या कह गए माकन

By

Published : Sep 30, 2022, 8:16 AM IST

Updated : Oct 1, 2022, 1:18 PM IST

जयपुर. गुरुवार को गहलोत की सोनिया गांधी से मुलाकात फिर मीडिया के सामने आ माफीनामे की बात से लगा कि कांग्रेस में मचे घमासान में विराम लगभग लग गया है. पार्टी की ओर से नेताओं को जबान पर लगाम लगाने की नसीहत वाली चिट्ठी भी देर शाम जारी कर दी गई. लेकिन अब इस सबके बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और वो है अजय माकन का. संभवत ये माकन के दफ्तर का दृश्य है (Ajay Maken Viral video). जिसमें खिलाड़ी लाल बैरवा उनके रूम से बाहर निकलते दिख रहे हैं.

क्या है ऐसा वीडियो में?: अजय माकन अपने दफ्तर में बैठे दिख रहे हैं. कुछ लोगों से उनकी बातचीत हो रही है. वीडियो की शुरुआत विधायक बैरवा के निकलने और माकन के कुछ बोलों से होती है. माकन ठहाके लगा कर कह रहे हैं अभी संख्या और बढ़ती दिखाई देगी. उनका इतना कहते ही सामने बैठे शख्स बोलते हैं सीएम गहलोत की Over smartness ने आपकी भारत जोड़ो यात्रा...और इतना कह हाथों से संकेत देते हैं, जिसे समझें तो मटियामेट करना कहा जा सकता है. वहीं संख्या के मायने शायद धीरे धीरे इस्तीफा देने वालों के आलाकमान के प्रति आस्था दिखाने का बयान खुलेआम जारी करना हो सकता है. हालांकि इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

ये क्या कह गए माकन

ये भी पढ़ें-धारीवाल बोले- राजस्थान को पंजाब नहीं बनने देंगे, माकन के बयान पर जोशी बोले- कोई शर्त नहीं रखी

गहलोत खेमे की हिटलिस्ट में माकन: दरअसल, गहलोत बनाम पायलट खेमे की लड़ाई में माकन के ऊपर पक्षपात का आरोप लगता रहा है. गहलोत कैम्प का आरोप है कि माकन पायलट के हित में काम करते हैं. गहलोत समर्थकों का कहना है कि 26 सितंबर को सीएलपी मीट में प्रदेश प्रभारी अजय माकन सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने का रास्ता साफ करने की कोशिश के तहत आए थे. जिसका विधायकों ने विरोध किया और अपने इस्तीफे स्पीकर सीपी जोशी को सौंप दिए.

Last Updated : Oct 1, 2022, 1:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details