राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Political Special : कांग्रेस जून में करेगी राजनीतिक नियुक्तियां, सचिन पायलट के फॉर्मूले पर चले डोटासरा - pilot formula in rajasthan congress

पार्टी हाईकमान और प्रदेश नेतृत्व की लाख कोशिशों के बावजूद राजस्थान कांग्रेस में अंतर्कलह थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में कांग्रेस राजनीतिक तूफान रोकने के लिए अब जून में राजनीतिक नियुक्तियां करने जा रही है. नाराजगी की आशंका को देखते हुए डोटासरा ने नियुक्तियों के लिए पायलट फॉर्मूला भी अपनाया है. देखिये जयपुर से ये रिपोर्ट...

rajasthan congress politics
राजनीतिक तूफान रोकने की कवायद...

By

Published : Jun 9, 2021, 4:17 PM IST

जयपुर. राजस्थान में गहलोत सरकार को बने हुए ढाई साल हो चुके हैं, लेकिन अब तक प्रदेश का कांग्रेस कार्यकर्ता खाली हाथ है. उधर अब एक बार फिर सचिन पायलट और उनके कैंप के विधायक नाराजगी दिखाना शुरू कर चुके हैं. ऐसे में राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा डैमेज कंट्रोल में जुट गए हैं और तय किया गया है कि जून महीने में राजनीतिक नियुक्तियां कर दी जाएंगी.

लेकिन राजनीतिक नियुक्तियों के लिए जो परफॉर्मा कांग्रेस पदाधिकारियों को भेजा गया था, उस परफॉर्मा में 10 जिला स्तरीय कमेटियों और पांच उपखंड स्तरीय कमेटियों में राजनीतिक नियुक्तियों के लिए नाम मांगे गए थे. पदाधिकारियों ने नाम प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को दे भी दिए हैं, लेकिन यह नाम जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के सामने पहुंचे हैं तो उनके सामने एक नई समस्या आ खड़ी हुई है. वह समस्या यह है कि अगर यह नियुक्तियां डोटासरा कर देते हैं तो फिर कांग्रेस पार्टी में फिर से कार्यकर्ताओं में आक्रोश बढ़ने का खतरा हो जाएगा.

राजनीतिक तूफान रोकने की कवायद...

इसका कारण है कि जिन 10 जिला स्तरीय कमेटियों में हर जिले में 38 राजनीतिक नियुक्तियां दी जानी हैं, उन 38 नियुक्तियों में से केवल दो नियुक्तियां ही ऐसी होंगी, जिनमें कांग्रेस कार्यकर्ता एडजस्ट होगा तो वहीं हर उपखंड में जो 19 नियुक्तियां होनी हैं और उनमें एक भी ऐसा प्रतिनिधि नहीं होगा जो चुना हुआ प्रतिनिधि नहीं होगा. ऐसे में अगर यह नियुक्तियां कर भी दी जाती हैं तो उससे कांग्रेस कार्यकर्ता का कोई भला होने वाला नहीं है. ढाई साल से नियुक्तियों की बाट जोह रहा कांग्रेस कार्यकर्ता इन नियुक्तियों के बाद भी खाली हाथ ही रहने वाला है. आपको बताते हैं कि किन कमेटियों में कितने पदाधिकारी शामिल होंगे...

जिला स्तरीय कमेटियां जिनमें केवल चुने हुए और पहले से पदों पर बैठे प्रतिनिधि पाएंगे नियुक्तियां :

  • जन अभाव अभियोग निराकरण समिति - इसमें जिले के दो प्रधान नियुक्त होंगे
  • जिला स्तरीय समन्वय समिति - इसमें 1 क्रय-विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष के साथ ही एक जिला परिषद प्रतिनिधि मनोनीत होगा
  • जिला स्तरीय समीक्षा एवं संचालन समिति - इसमें तीन पंचायत समिति के सदस्यों, दो स्थानीय निकायों के पार्षदों और तीन जिला स्तरीय सदस्यों को नियुक्ति दी जाएगी
  • जिला लोक शिक्षा समिति - इसमें जिले के पंचायत समिति में 4 प्रधान, जिनमें दो महिला प्रधान होंगी और चयनित ग्राम पंचायत के 4 सरपंच जिनमें 2 महिला सरपंच शामिल होंगी
  • प्रधानमंत्री के नए 15 सूत्री कार्यक्रम हेतु जिला स्तरीय समिति - इसमें स्वायत्तशासी जिला परिषदों, पंचायती राज संस्थाओं के 3 प्रतिनिधियों को मनोनीत किया जाएगा
  • जिला महिला सहायता समिति - इसमें एक जिला परिषद की महिला सदस्य और एक महिला पार्षद को नियुक्ति दी जाएगी
  • जिला क्रीड़ा परिषद समिति - इसमें दो प्रधान राज्य सरकार द्वारा मनोनीत किए जाएंगे
  • 20 सूत्री कार्यक्रम आयोजन क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति - इस समिति में 3 पंचायत समिति के प्रधान का मनोनयन किया जाएगा

केवल दो जिला स्तरीय समितियां जहां किसान के तौर पर कांग्रेस कार्यकर्ता होगा शामिल :

  • जिला स्तरीय जल वितरण समिति इसमें 3 चयनित सरपंच के साथ ही एक कृषक को राजनीतिक नियुक्ति मिलेगी जो संभव है कांग्रेस कार्यकर्ता होगा
  • संभाग स्तरीय जल वितरण समिति - इस समिति में भी सरपंचों के साथ ही एक कृषक के तौर पर कांग्रेस के प्रतिनिधि का मनोनयन किया जाएगा
  • ऐसे में प्रदेश में 10 जिला स्तरीय समितियों में केवल दो ऐसे पद हैं जिसमें एक-एक प्रतिनिधि ऐसा होगा जो चुना हुआ प्रतिनिधि नहीं होगा.

पांच उपखंड स्तरीय समितियों में सभी चुने हुए प्रतिनिधियों को ही मिलेगा मौका :

  • उपखंड स्तरीय सतर्कता समिति - इसमें पंचायत समिति के दो पंचायत समिति सदस्य और स्थानीय निकायों के दो पार्षद मनोनीत किए जाएंगे
  • उपखंड स्तरीय वन अधिकारी समिति - इसमें दो पंचायत समिति के सदस्य मनोनीत किए जाएंगे
  • उपखंड स्तरीय समीक्षा एवं संचालन समिति - इसमें ग्राम पंचायत के तीन वार्ड प्रतिनिधि का मनोनयन किया जाएगा
  • पेय जल प्रदूषण की रोकथाम हेतु समिति - इसमें स्थानीय निकायों के 2 सदस्यों और पंचायत समिति के 2 सदस्यों का मनोनयन किया जाएगा
  • उपखंड स्तरीय जल वितरण समिति - इसमें संबंधित पंचायत समिति के प्रधान का मनोनयन होगा

ऐसे में कुल 10 जिला स्तरीय और पांच उपखंड स्तरीय कमेटियों में राजनीतिक नियुक्तियां देने की तैयारी चल रही है. लेकिन हर जिले में होने वाली 38 नियुक्तियों में से केवल 2 नियुक्तियां ही कृषक के नाम पर हैं. ऐसे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नियुक्ति मिलेगी जो चुने हुए प्रतिनिधि नहीं हैं.

पढ़ें :जागते रहो: ब्लू टिक वेरीफाइड फेसबुक पेज को निशाना बना रहे साइबर ठग, यह तरीके अपनाकर करें बचाव

ये होगी संख्या :

  • जिला स्तरीय समिति - हर जिले में 10 जिला स्तरीय समितियों में 38 नियुक्तियां होनी हैं. ऐसे राजस्थान के 33 जिलो में में 1,254 राजनीतिक नियुक्तियां दी जाएंगी और इन 1,254 राजनीतिक नियुक्तियों में से केवल 66 नियुक्तियां ऐसी होंगी जो कांग्रेस कार्यकर्ता की होगी.
  • उपखंड स्तरीय समितियां - राजस्थान में 400 उपखंड स्तरीय समितियों में नियुक्तियां दी जाएंगी. हर उपखंड में 19 नियुक्तियां की जाएंगी जो सभी चुने हुए प्रतिनिधि ही होंगे. ऐसे में पांच उपखंड स्तरीय समितियों में कुल 7,600 नियुक्तियां होंगी, लेकिन यह सभी नियुक्तियां चुने हुए प्रतिनिधियों को दी जाएंगी.
  • ऐसे में राजस्थान में जिला स्तरीय और उपखंड स्तरीय समितियों में कुल 8,854 नियुक्तियां होनी हैं, लेकिन उनमें से केवल 66 नियुक्तियां ही ऐसे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मिल सकती हैं जो किसी चुनाव में चुने हुए प्रतिनिधि नहीं हैं.

अब पायलट फॉर्मूले के अनुसार नाम तैयार करने के लिए भी परफॉर्मा भेजे गए कांग्रेस पदाधिकारियों को :

जिन 10 जिला स्तरीय और पांच उपखंड स्तरीय कमेटियों में कांग्रेस पार्टी ने पहले नाम मांगे थे, उनमें 8,854 में से केवल 66 कांग्रेस कार्यकर्ता ही एडजस्ट हो रहे हैं. बाकी चुने हुए प्रतिनिधि शामिल होंगे. ऐसे में अब राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक परफॉर्मा और प्रदेश पदाधिकारियों को भेज दिया है. यह परफॉर्मा सचिन पायलट ने अपने अध्यक्ष रहते हुए तैयार करवाया था.

कांग्रेस जून में करेगी राजनीतिक नियुक्तियां...

पढ़ें :पायलट के समर्थन में उतरे भंवर जितेंद्र सिंह, कहा- पार्टी आलाकमान को वादा तो निभाना पड़ेगा

अब कांग्रेस पार्टी उस परफॉर्मा के तहत भी नाम मंगवा रही है, क्योंकि उसके हिसाब से 57 जिला स्तरीय समितियों में हर जिले में 265 कार्यकर्ताओं को नियुक्ति दी जाएगी, जिनमें से करीब 230 नियुक्तियां कांग्रेस कार्यकर्ता की होगी. इसी तरीके से 21 उपखंड स्तरीय समितियों में जो नाम मांगे गए हैं, उनमें हर उपखंड में 126 कार्यकर्ताओं को नियुक्ति दी जाएगी, जिनमें से करीब 100 नियुक्तियां कांग्रेस कार्यकर्ता को ही मिलेगी. ऐसे में कांग्रेस किसी भी तरीके के विवाद से बचने के लिए यह पायलट फॉर्मूला भी अपना रही है, ताकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी ना हो.

पुराने फॉर्मूले के अनुसार 65,000 नियुक्तियां मिलेंगी, जिनमें से 55,000 छोटा कांग्रेस कार्यकर्ता होगा एडजस्ट :

पायलट फार्मूले के अनुसार 57 जिला स्तरीय समितियों में 15,105 राजनीतिक नियुक्तियां होंगी. जिनमें से करीब 10,560 नियुक्तियां कांग्रेस के उन कार्यकर्ताओं को मिलेगी, जिन्हें पार्टी ने कोई टिकट नहीं दिया और वह कांग्रेस सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका में थे. इसी तरीके से 21 उपखंड स्तरीय समितियों में करीब 50,000 नियुक्तियां कांग्रेस के छोटे कार्यकर्ता को मिलेगी.

हर जिले में राजनीतिक नियुक्तियां दी जानी हैं...

हालांकि, अभी जून में पुराने फॉर्मूले के अनुसार ही नियुक्तियां कांग्रेस पार्टी में की जाएंगी, लेकिन पायलट फॉर्मूला भी कांग्रेस पदाधिकारियों को भेज दिया है. जिसके अनुसार कुल 65,000 नियुक्तियां होंगी. क्योंकि इस एक्सरसाइज में ज्यादा संख्या में नाम तैयार करने होंगे और उसमें समय लगेगा ऐसे में जून महीने में तो केवल 10 जिलों और पांच उपखंड स्तरीय नियुक्तियां ही दी जाएगी. पायलट फॉर्मूले पर नियुक्तियां अगले दो-तीन महीने बाद ही संभव होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details