राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान: जिस भवन में कांग्रेस ने गढ़ी कई ऐतिहासिक इबारत, अब बदल जाएगा उसका चेहरा

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) के प्रस्ताव के बाद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय को दूसरी जगह शिफ्ट करने की तैयारी हो रही है. मुख्यालय के लिए जयपुर के हॉस्पिटल रोड SMS अस्पताल के पास की जगह को फाइनल किया गया है. अब जल्द ही सरकार की ओर से जमीन आवंटित की जाएगी. वहीं, इंदिरा गांधी भवन का क्या इतिहास रहा है, यहां जानिए...

Rajasthan Pradesh Congress Office,  Rajasthan Congress Headquarters
राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय

By

Published : Jul 3, 2021, 6:06 PM IST

जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) में दशकों से जयपुर के जिस इंदिरा गांधी भवन में कांग्रेस का कार्यालय चल रहा है, अब उस कार्यालय को दूसरी जगह शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है. इसके पीछे कार्यालय में जगह का कम पड़ना और पार्किंग की समस्या सबसे बड़ा कारण बताया जा रहा है.

पढ़ें- कांग्रेस में वर्चस्व की लड़ाई, 11 महीने बाद भी जिलाध्यक्षों की नियुक्ति नहीं...जानें किस जिले में किस नेता का विवाद

दरअसल, संसार चंद्र रोड पर स्थित कांग्रेस कार्यालय पर जब भी कांग्रेस पार्टी का कोई बड़ा कार्यक्रम होता है तो पूरे इलाके में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है और पार्किंग की दिक्कत होती है. ऐसे में अब राजस्थान कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) के प्रस्ताव के बाद प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को दूसरी जगह शिफ्ट करने के प्रस्ताव पर तेजी से काम हो रहा है. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) के साथ मिलकर जयपुर के हॉस्पिटल रोड SMS अस्पताल के पास की जगह फाइनल कर लिया है.

जिस भवन में कांग्रेस ने गढ़ी कई ऐतिहासिक इबारत, अब बदल जाएगा उसका चेहरा

जमीन आवंटन की नीति में होगा बदलाव

राजस्थान में कांग्रेस पार्टी अपना दफ्तर तो बदलने जा रही है और इसके लिए जमीन भी सरकार की ओर से जल्द ही आवंटित की जाएगी. लेकिन, यह आवंटन राजनीतिक पार्टियों को किए जाने वाले जमीन आवंटन की नीतियों में बदलाव के बाद होगा. इसके बाद न केवल कांग्रेस बल्कि कोई भी राष्ट्रीय पार्टी राजस्थान में सरकार से जमीन आवंटन करवा सकेगी. नई नीति पर विचार चल रहा है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के चंदे से खड़ी होगी भवन

कांग्रेस पार्टी का विचार है कि राजस्थान के कांग्रेस भवन को कहीं दूसरी जगह जमीन आवंटन कर शिफ्ट कर दिया जाए. साथ ही प्रदेश में सभी 39 जिलों में जहां कांग्रेस कार्यालय नहीं है या किराए पर चल रहा है, वहां भी नए भवन बनाए जाएं और प्रदेश के 400 ब्लॉक में भी ब्लॉक कांग्रेस ऑफिस (Block Congress Office) बना लिए जाएं.

पढ़ें- Exclusive: कांग्रेस के इस जिलाध्यक्ष का राजनीतिक 'बैड लक', एक चुनाव में दो बार मिली MLA की टिकट लेकिन नहीं लड़ पाए चुनाव

हालांकि, प्रदेश और जिला स्तर पर तो जमीन आवंटन सरकार की ओर से कर दिया जाएगा, लेकिन उन पर भवन बनाने के लिए खर्चा कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता ही वहन करेंगे. दरअसल, भवन बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से चंदा इकट्ठा किया जाएगा और उसी चंदे से कांग्रेस (Congress) पार्टी का भवन तैयार होगा.

कांग्रेस के दो हिस्सों में बंटने से लेकर कई प्रदेश अध्यक्षों का इतिहास रहा है वर्तमान कांग्रेस भवन

वर्तमान कांग्रेस भवन अपने आप में एक इतिहास है. शुरुआत में कांग्रेस इसी भवन से संचालित होती थी, लेकिन उस समय यह भवन किराए पर लिया गया था. इसके बाद लक्ष्मी कुमारी चुंडावत के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए इस भवन को कांग्रेस पार्टी ने खरीद लिया. वहीं, इस भवन को खरीदने में नाथूराम मिर्धा का अहम योगदान था.

राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय

बिचून बाग में शिफ्ट हुआ था ऑफिस

ऐसे में जब कांग्रेस पार्टी का विभाजन हुआ और इंदिरा गांधी की समर्थक कांग्रेस 'आई' अलग बन गई तो नाथूराम मिर्धा पुरानी कांग्रेस में रह गए और कांग्रेस 'आई' का ऑफिस पहले बिचून बाग में शिफ्ट हुआ. साल 1980 में जब राजस्थान में कांग्रेस की सरकार आई तो कांग्रेस पार्टी को जय सिंह मार्ग पर नया भवन अलॉट हो गया. यह वही भवन है जहां पर वर्तमान में यूथ कांग्रेस, NSUI और सेवा दल के मुख्यालय बने हुए हैं.

शैलेंद्र जोशी को इस शर्त पर मिला था टिकट

इसके बाद कांग्रेस के वर्तमान ऑफिस में बांदीकुई से विधायक रहे शैलेंद्र जोशी काबिज थे तो कांग्रेस पार्टी ने शैलेंद्र जोशी को टिकट इसी शर्त पर दिया कि पहले वे कांग्रेस का दफ्तर फिर से उन्हें दे दें. इस शर्त को शैलेंद्र जोशी ने मान लिया और इस तरह वर्तमान भवन को तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के समय फिर से जय सिंह मार्ग से संसार चंद्र रोड स्थित वर्तमान मुख्यालय में शिफ्ट कर दिया गया.

पढ़ें- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी थी लोक सेवा की 'गारंटी'...अपने ही गृह जिले में सबसे ज्यादा शिकायतें पेंडिंग

1992 से यहां चल रहा कांग्रेस दफ्तर

साल 1992 से संसार चंद्र रोड स्थित मुख्यालय में कांग्रेस दफ्तर चल रहा है. अब राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) के लिए नए भवन का प्रस्ताव तैयार हो रहा है तो ऐसे में इस ऐतिहासिक भवन का क्या होगा यह तो समय ही बताएगा.

400 ब्लॉक में भी बनेंगे कांग्रेस कार्यालय

राजस्थान में न केवल प्रदेश कांग्रेस को नया कार्यालय मिलने वाला है बल्कि जिन जिलों में जिला कांग्रेस के कार्यालय नहीं हैं, उन जिलों में भी प्रदेश कांग्रेस नए कार्यालय बनाएगी. इसके लिए जमीन आवंटन का काम प्रगति पर है, तो वहीं इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी चाहती है कि उसके सभी 400 ब्लॉक में ब्लॉक कार्यालय बन जाए. इस पर भी काम चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details