जयपुर. कांग्रेस (Congress) पार्टी ने शुक्रवार को राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ पूरे प्रदेश में पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर इकट्ठे होकर प्रदर्शन किया. लेकिन आज हर किसी की नजर सचिन पायलट (Sachin Pilot) पर थी जो नाराज बताए जा रहे हैं. लेकिन, सचिन पायलट भी प्रदर्शन में शामिल हुए.
सचिन पायलट (Sachin Pilot) पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल तो हुए, लेकिन उन्होंने प्रदर्शन सांगानेर के पेट्रोल पंप पर किया. जबकि राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) के नेतृत्व में जयपुर के अजमेर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर हुआ प्रदर्शन सचिन पायलट के निवास से महज 500 मीटर दूर था. लेकिन, सचिन पायलट प्रदर्शन करने सांगानेर स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचे, जहां पायलट कैंप (Pilot Camp) के ही नेता मौजूद थे.
गहलोत कैंप के नेताओं से बनाई दूरी
मतलब साफ है कि पायलट भले ही कांग्रेस के प्रदर्शन (Congress Protest) में शामिल हुए, लेकिन उन्होंने राजस्थान कांग्रेस के गहलोत कैंप (Gehlot Camp) के नेताओं और मंत्रियों की मौजूदगी में हो रहे प्रदर्शन से दूरी बनाई. पायलट जिस प्रदर्शन में पहुंचे उसमें केवल पायलट कैंप के ही नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. जिनमें विधायक हेमाराम, रामनिवास गावड़िया, मुकेश भाकर मौजूद थे.
डूडी पायलट के साथ रहे मौजूद
वहीं, इस प्रदर्शन में पायलट के बगल में बैठे पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी (Rameshwar Doody) की मौजूदगी हर किसी को बता रही थी कि अब डूडी भी पायलट के साथ हैं. इस प्रदर्शन में पायलट कैंप के माने जाने वाले प्रदेश कांग्रेस सचिव महेंद्र खेड़ी, पूर्व महासचिव महेश शर्मा, पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, पूर्व सचिव सुरेश मिश्रा और राजेश चौधरी मौजूद थे, जो कट्टर पायलट समर्थक माने जाते हैं. ऐसे में साफ है कि भले ही खुलकर कोई कुछ न कहें, लेकिन पायलट गुट (Pilot Camp) अब राजस्थान में कांग्रेस के प्रदर्शन (Rajasthan Congress Protest) में अपना अलग वर्चस्व दिखने में जुट गया है. भले ही वह कांग्रेस के साथ हों, लेकिन उनके नेता अलग हैं और कार्यकर्ता अलग हैं.