जयपुर.राजस्थान में 12 जिलों के 50 निकायों में बोर्ड किसका बनेगा इसका फैसला रविवार को हो जायेगा. सत्ताधारी दल कांग्रेस की बात की जाए तो कल के नतीजों पर कांग्रेस के 4 मंत्रियों और 16 विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर होगी. चार मंत्रियों में केवल कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ही अपनी जोबनेर नगरपालिका में चुनावों में ही पूर्ण बहुमत कांग्रेस को दिलवा चुके हैं. बाकी चार मंत्री राजेन्द्र यादव, प्रमेाद जैन भाया, भजनलाल जाटव और परसादी लाल मीणा निर्दलियों पर निर्भर हैं.
अब मंत्री अध्यक्ष बनाने में पास होते हैं या फेल ये निर्दलीय तय करेंगे. 6 विधायक कांग्रेस पार्टी को चुनावों में ही पूर्ण बहूमत दिलवा चुके हैं. जिनमें सबसे बेहतरीन प्रर्दशन करणपुर से कांग्रेस विधायक गुरमित सिंह कुन्नर का रहा. जिन्होंने अपनी चार की चार नगरपालिका कांग्रेस को पूर्ण बहुमत से जीताई हैं तो कांग्रेस विधायक विश्वेन्द्र सिंह ने डीग और अमर सिंह जाटव ने बयाना नगरपालिका में निर्विरोध कांग्रेस पार्टी को जीत दिलवा दी है.
कांग्रेस के दो विधायक बाबूलाल कठूमर और बिलाड़ा विधायक हीराराम की विधानसभा में आने वाली नगरपालिका में भाजपा जीत गयी है. हीराराम की दूसरी नगरपालिका पीपाड़ सिटी में कांग्रेस को चुनावों में ही पूर्ण बहुमत मिला था.
इन मंत्रियों के इलाकों में नहीं मिला बहुमत, कांग्रेस का निकाय प्रमुख बनाने की चुनौती
राजेंद्र यादव के क्षेत्र कोटपूतली नगरपालिका में निर्दलीयों का दबदबा
मंत्री भजनलाल जाटव के विधानसभा क्षेत्र में वैर और भुसावर नगरपालिकाओं में निर्दलीयों का दबदबा
प्रमोद जैन भाया, अंता में बहुमत नहीं
परसादीलाल मीणा के क्षेत्र लालसोट में कांग्रेस को बहुमत नहीं
इन 16 विधायकों के क्षेत्रों में कांग्रेस बहुमत से दूर, निर्दलीय तय करेंगे कांग्रेस का बोर्ड
विधायक दीपचंद खैरिया : खैरथल और किशनगढ़बास में किसी को बहुमत नहीं
जौहरीलाल मीणा : राजगढ़ नगरपालिका में निर्दलीय बहुमत में
संदीप यादव : तिजारा में निर्दलीयों को बहुमत
जोगिंदर सिंह अवाना : नदबई नगरपालिका में निर्दलीयों को बहुमत
जाहिदा खान : कामां में कांग्रेस को बहुमत नहीं, निर्दलीय निर्णायक
वाजिब अली : नगर में निर्दलीयों को पूर्ण बहुमत
भरोसीलाल जाटव : हिंडौन में किसी को बहुत नहीं
लाखन सिंह मीणा : करौली नगर परिषद में निर्दलीय निर्णायक, कांग्रेस निर्दलीयों से पीछे
मुरारीलाल मीणा : दौसा में कांग्रेस को अकेले दम पर बहुमत नहीं दिला पाए, निर्दलीयों के सहयोग से बोर्ड बनेगा