राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

निकाय चुनाव: अध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस के 4 मंत्री और 16 विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर - congress ministers performance in municipal election

राजस्थान में 12 जिलों के 50 निकायों में बोर्ड किसका बनेगा इसका फैसला रविवार को हो जाएगा. कांग्रेस के 4 मंत्रियों और 16 विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर होगी. अधिकतर जगह कांग्रेस निर्दलीयों के भरोसे है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस के मंत्री और विधायक क्या पार्टी की नैया अध्यक्ष के चुनाव में पार लगा पाएंगे.

rajasthan news,  jaipur news
अध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस के 6 मंत्री और 16 विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर

By

Published : Dec 19, 2020, 11:48 PM IST

Updated : Dec 20, 2020, 7:09 AM IST

जयपुर.राजस्थान में 12 जिलों के 50 निकायों में बोर्ड किसका बनेगा इसका फैसला रविवार को हो जायेगा. सत्ताधारी दल कांग्रेस की बात की जाए तो कल के नतीजों पर कांग्रेस के 4 मंत्रियों और 16 विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर होगी. चार मंत्रियों में केवल कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ही अपनी जोबनेर नगरपालिका में चुनावों में ही पूर्ण बहुमत कांग्रेस को दिलवा चुके हैं. बाकी चार मंत्री राजेन्द्र यादव, प्रमेाद जैन भाया, भजनलाल जाटव और परसादी लाल मीणा निर्दलियों पर निर्भर हैं.

पढ़ें:प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी के लिए अब दिल्ली में होगी अंतिम दौर की चर्चा, बीकानेर से डोटासरा भी हुए रवाना

अब मंत्री अध्यक्ष बनाने में पास होते हैं या फेल ये निर्दलीय तय करेंगे. 6 विधायक कांग्रेस पार्टी को चुनावों में ही पूर्ण बहूमत दिलवा चुके हैं. जिनमें सबसे बेहतरीन प्रर्दशन करणपुर से कांग्रेस विधायक गुरमित सिंह कुन्नर का रहा. जिन्होंने अपनी चार की चार नगरपालिका कांग्रेस को पूर्ण बहुमत से जीताई हैं तो कांग्रेस विधायक विश्वेन्द्र सिंह ने डीग और अमर सिंह जाटव ने बयाना नगरपालिका में निर्विरोध कांग्रेस पार्टी को जीत दिलवा दी है.

कांग्रेस विधायक विश्वेन्द्र सिंह ने डीग में कांग्रेस का बोर्ड बनवा दिया है

कांग्रेस के दो विधायक बाबूलाल कठूमर और बिलाड़ा विधायक हीराराम की विधानसभा में आने वाली नगरपालिका में भाजपा जीत गयी है. हीराराम की दूसरी नगरपालिका पीपाड़ सिटी में कांग्रेस को चुनावों में ही पूर्ण बहुमत मिला था.

इन मंत्रियों के इलाकों में नहीं मिला बहुमत, कांग्रेस का निकाय प्रमुख बनाने की चुनौती

राजेंद्र यादव के क्षेत्र कोटपूतली नगरपालिका में निर्दलीयों का दबदबा

मंत्री भजनलाल जाटव के विधानसभा क्षेत्र में वैर और भुसावर नगरपालिकाओं में निर्दलीयों का दबदबा

प्रमोद जैन भाया, अंता में बहुमत नहीं

परसादीलाल मीणा के क्षेत्र लालसोट में कांग्रेस को बहुमत नहीं

इन 16 विधायकों के क्षेत्रों में कांग्रेस बहुमत से दूर, निर्दलीय तय करेंगे कांग्रेस का बोर्ड

विधायक दीपचंद खैरिया : खैरथल और किशनगढ़बास में किसी को बहुमत नहीं

जौहरीलाल मीणा : राजगढ़ नगरपालिका में निर्दलीय बहुमत में

संदीप यादव : तिजारा में निर्दलीयों को बहुमत

जोगिंदर सिंह अवाना : नदबई नगरपालिका में निर्दलीयों को बहुमत

जाहिदा खान : कामां में कांग्रेस को बहुमत नहीं, निर्दलीय निर्णायक

वाजिब अली : नगर में निर्दलीयों को पूर्ण बहुमत

भरोसीलाल जाटव : हिंडौन में किसी को बहुत नहीं

लाखन सिंह मीणा : करौली नगर परिषद में निर्दलीय निर्णायक, कांग्रेस निर्दलीयों से पीछे

मुरारीलाल मीणा : दौसा में कांग्रेस को अकेले दम पर बहुमत नहीं दिला पाए, निर्दलीयों के सहयोग से बोर्ड बनेगा

जीआर खटाणा : बांदीकुई में कांग्रेस को बहुमत नहीं, अध्यक्ष बनाने के लिए निर्दलीयों का सहयोग जरूरी

जगदीश जांगिड़ : सादुलशहर पालिका में अकेले दम पर बहुमत नहीं

दानिश अबरार : सवाईमाधोपुर नगर परिषद में अकेले कांग्रेस को बहुमत नहीं, निर्दलीय निर्णायक

गंगादेवी : बगरू नगरपालिका में कांगेस पूर्ण बहुमत से दूर, निर्दलीय निर्णायक

वेदप्रकाश सोलंकी : चाकसू में पूर्ण बहुमत नहीं, निर्दलीय निर्णायक

विश्वेन्द्र सिंह :कुम्हेर नगरपालिका में विश्वेन्द्र सिंह ने सिम्बल नहीं दिया था, अब निर्दलियों के सहारे बोर्ड बनाने की जिम्मेदारी होगी

रामनारायण मीणा : इटावा नगरपालिका में कांग्रेस बहुमत से दूर, निर्दलीय निर्णायक

2 कांग्रेस विधायकों ने निर्दलीय के सहारे निर्विरोध बनवा दिया बोर्ड

विश्वेन्द्र सिंह: डीग नगरपालिका से कांग्रेस का निर्विरोध बोर्ड बनवा चुके हैं

अमर सिंह जाटव : बयाना में निर्दलयों को पूर्ण बहुमत था, जहां कांग्रेस का बोर्ड बन चुका है

1 मंत्री और 6 विधायकों ने अपने क्षेत्र में दिलाया बहुमत

मंत्री लालचंद कटारिया ने जोबनेर नगरपालिका में कांग्रेस को बहुमत दिलाया

रोहित बोहरा ने राजाखेड़ा में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत दिलाया

गिर्राज मलिंगा ने बाड़ी से कांग्रेस को चुनावों में पूर्ण बहुमत दिलाया

गुरमित सिंह कुन्नर ने अपनी चारों नगरपालिकाओं में कांग्रेस को जिताया

इंद्रराज गुर्जर ने विराट नगर नगरपालिका में पूर्ण बहुमत दिलाया

पानाचंद मेघवाल ने बारां नगर परिषद में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत दिलाया

हीराराम ने पिपाड़ में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत दिलाया

इन 2 कांग्रेसी विधायकों के क्षेत्र की नगरपालिका विपक्ष के खाते में

कांग्रेसी विधायक हीराराम के क्षेत्र बिलाड़ा में बीजेपी को बहुमत मिला है, हालांकि हीराराम ने अपनी दूसरी नगरपालिका पीपाड़ में कांग्रेस को जीत दिला दी है.

बाबूलाल बैरवा के विधानसभा क्षेत्र कठूमर में खेड़ली नगरपालिका में बीजेपी जीती है.

Last Updated : Dec 20, 2020, 7:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details