राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लखीमपुर हिंसा: कांग्रेस के मंत्री और विधायक बैठे मौन व्रत पर...अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग - Rajasthan News

लखीमपुर हिंसा (Lakhimpur violence) को लेकर आज कांग्रेस देश भर में 'मौन व्रत' कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. कांग्रेस मामले के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग कर रही है.

Congress Maun vrat, Rajasthan Congress
कांग्रेस का मौन व्रत

By

Published : Oct 11, 2021, 11:46 AM IST

Updated : Oct 11, 2021, 2:19 PM IST

जयपुर. कांग्रेस लखीमपुर हिंसा (Lakhimpur violence) मामले के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग को लेकर सोमवार को देश भर में 'मौन व्रत' कार्यक्रम का आयोजन कर रही है.

पढ़ें- बत्तीलाल तो महज एक प्यादा, मास्टरमाइंड पर SOG के हाथ डालने की हिम्मत नहीं : किरोड़ी लाल

बता दें, इस बार कांग्रेस पार्टी ने जो तरीका इस्तेमाल किया है उसमें नारेबाजी या भाषणबाजी से अलग कांग्रेस पार्टी ने मौन व्रत को नाराजगी का हथियार बनाया है. पूरे देश में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से यह मौन व्रत किए जा रहे हैं. इसके तहत राजस्थान कांग्रेस की ओर से भी जयपुर के सिविल लाइन फाटक पर मौन व्रत रखकर विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है.

कांग्रेस के मंत्री और विधायक बैठे मौन व्रत पर

इस मौन व्रत के जरिए कांग्रेस पार्टी की मांग है कि लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या के प्रमुख आरोपी आशीष मिश्र के पिता केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को प्रधानमंत्री उनके पद से हटाए. इसी मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से जयपुर के सिविल लाइन फाटक पर मौन व्रत रखा जा रहा है. जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित गहलोत मंत्रिमंडल के मंत्री, जयपुर में उपस्थित विधायक, कांग्रेस के पदाधिकारी शामिल हुए.

दरअसल, अब कांग्रेस पार्टी पूरे देश में आंदोलन के जरिए यह मांग कर रही है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र को उनके पद से हटाया जाए क्योंकि अगर उन्हें पद से नहीं हटाया जाता है तो ऐसे में उनके बेटे पर एजेंसियां बिना प्रभाव के कार्रवाई नहीं कर सकेगी.

Last Updated : Oct 11, 2021, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details