राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सियासी संग्राम के बीच बैठक : आज डोटासरा का होगा पायलट कैंप से सामना, हंगामा होने के आसार - Jaipur congress news

प्रदेश में जारी सियासी घमासान के बीच आज राजस्थान कांग्रेस कमेटी (Rajasthan Congress Committee) के निवर्तमान जिला अध्यक्षों और पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. इस बैठक पर सबकी निगाहें पायलट गुट (Sachin Pilot Camp) के पदाधिकारियों पर रहेगी. गोविंद डोटासरा (Govind Singh Dotasara) की अध्यक्षता में वर्चुअल होने जा रही इस बैठक में हंगामा हो सकता है.

सियासी संग्राम
सियासी संग्राम

By

Published : Jun 29, 2021, 8:04 AM IST

जयपुर.राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आज प्रदेश कार्यकारिणी और निवर्तमान जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई है. शाम 5 बजे वर्चुअल होने वाली इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी और निवर्तमान जिला अध्यक्ष भाग लेंगे.

पढ़ेंःराजस्थान भाजपा में फूटा 22 साल पुराना लेटर बम, अब नेताओं में चल रहा शह-मात का खेल

कहने को तो यह बैठक संगठनात्मक कामकाज की समीक्षा, पार्टी की ओर से शुरू किए गए आउटरीच कार्यक्रम की समीक्षा और 7 जुलाई से 17 जुलाई तक प्रदेश के सभी जिलों में होने वाले महंगाई के विरोध में प्रदर्शन की रणनीति बनाने के लिए रखी गई है. लेकिन इस बैठक में संगठन विस्तार और जिला अध्यक्षों के नामों को लेकर भी चर्चा हो सकती है. वहीं, बैठक में संगठनात्मक मुद्दों के साथ ही प्रदेश में चल रहे सियासी घटनाक्रम पर भी चर्चा संभव है.

पढ़ेंःगहलोत-पायलट विवाद पर मंत्री बीडी कल्ला का बड़ा बयान, Etv Bharat पर देखिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

कहा जा रहा है कि पायलट कैंप के पदाधिकारी इस बैठक में निर्दलीय और बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों के प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रहे सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों के खिलाफ दिए गए बयानों पर अपनी नाराजगी जता सकते हैं. ऐसे में इस बैठक में अगर पायलट कैंप के किसी भी पदाधिकारी या निवर्तमान जिलाध्यक्ष ने इस बात को उठा दिया तो बैठक में हंगामा हो सकता है. ऐसे में हर किसी की नजर आज होने वाली बैठक में सचिन पायलट कैंप के पदाधिकारियों पर होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details