राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ राजस्थान कांग्रेस के नेताओं का पैदल मार्च 29 नवंबर को - March on foot on November 29

राजस्थान कांग्रेस की ओर से 28 नवंबर को निकाले जाने वाला पैदल मार्च अब 1 दिन आगे बढ़ा दिया गया है. बता दें कि अब यह पैदल मार्च 29 नवंबर को निकाला जाएगा. 28 नवंबर को विधानसभा में संविधान को लेकर विशेष चर्चा आयोजित होनी है, ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने अपना पैदल मार्च एक दिन आगे बढ़ा दिया है.

राजस्थान कांग्रेस पैदल मार्च, Rajasthan Congress foot march
केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ राजस्थान कांग्रेस के नेताओं का पैदल मार्च 29 नवंबर को

By

Published : Nov 26, 2019, 10:31 PM IST

जयपुर.राजस्थान कांग्रेस की ओर से 28 नवंबर को निकाले जाने वाला पैदल मार्च अब 1 दिन आगे बढ़ा दिया गया है. बता दें कि अब यह पैदल मार्च 29 नवंबर को निकाला जाएगा. दरअसल, केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी पूरे देश में इस तरीके के मार्च निकाल रही है. इसी कड़ी में राजस्थान में भी सभी जिला मुख्यालयों पर तो यह प्रदर्शन हो चुका है, लेकिन प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन जो 28 नवंबर को होना था वह 29 नवंबर को होगा.

केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ राजस्थान कांग्रेस के नेताओं का पैदल मार्च 29 नवंबर को

जानकारी के अनुसार इस दिन राजस्थान कांग्रेस के पैदल मार्च में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी मंत्रियों समेत प्रमुख नेता शामिल होंगे. जो प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से लेकर सिविल लाइंस फाटक तक केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के खिलाफ पैदल मार्च निकालेंगे.

पढे़ं-बाड़मेरः शहीद पीराराम को दी गई नम आंखों से अंतिम विदाई, 4 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि

बता दें कि पैदल मार्च निकालने के बाद यह तमाम नेता राज्यपाल को ज्ञापन भी देंगे. वहीं, कहा जा रहा है कि 28 नवंबर को विधानसभा में संविधान को लेकर विशेष चर्चा आयोजित होनी है, ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने अपना पैदल मार्च एक दिन आगे बढ़ा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details