राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस पार्टी का महंगाई के खिलाफ पैदल मार्च, नेता बोले- जब तक राहत नहीं, सड़कों पर मोदी सरकार के खिलाफ करते रहेंगे प्रदर्शन

जयपुर में गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से शहीद स्मारक तक पैदल मार्च निकाला गया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जब तक मोदी सरकार आम जनता को राहत देते हुए महंगाई से निजात नहीं दिलाती है तब तक कांग्रेस पार्टी इसी तरीके से सड़कों पर आवाज उठाती रहेगी.

jaipur news, Congress took out a foot march
महंगाई के खिलाफ पैदल मार्च

By

Published : Sep 30, 2021, 11:43 AM IST

Updated : Sep 30, 2021, 12:05 PM IST

जयपुर. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से पूरे देश में पेट्रोल-डीजल और गैस की बढ़ी कीमतों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी प्रदर्शन कर रही है. राजस्थान में भी जिला कांग्रेस कमेटियों की ओर से गुरुवार को यह प्रदर्शन किया गया. राजधानी जयपुर में भी गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से शहीद स्मारक तक पैदल मार्च निकाला गया.

कांग्रेस पार्टी का महंगाई के खिलाफ पैदल मार्च

इस पैदल मार्च में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मुख्य सचेतक महेश जोशी, विधायक गंगा देवी, रफीक खान, सेवादल कांग्रेस के अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश घोघरा, कांग्रेस नेता अर्चना शर्मा, ज्योति खंडेलवाल, सीताराम अग्रवाल, पुष्पेंद्र भारद्वाज के साथ ही बड़ी तादाद में कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकाला.

पढ़ें- Petrol-Diesel Price Today : आज फिर लगी आग, बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए कितनी है कीमतें

इस दौरान कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने कहा कि जब तक मोदी सरकार आम जनता को राहत देते हुए महंगाई से निजात नहीं दिलाती है तब तक भले ही कांग्रेस पार्टी राजस्थान में सरकार चला रही हो, लेकिन वह जनता के लिए इसी तरीके से सड़कों पर आवाज उठाती रहेगी.

महंगाई के खिलाफ पैदल मार्च

सेवादल कांग्रेस के अध्यक्ष हेम सिंह ने कहा कि आज भी पेट्रोल-डीजल के दामों में 26 पैसे और 32 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, जो बताता है कि मोदी सरकार को अब जनता की परवाह नहीं है. यूथ कांग्रेस अध्यक्ष गणेश घोघरा ने कहा कि अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को क्या चूड़ियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नहीं देनी चाहिए? जो यूपीए सरकार के समय थोड़ी सी कीमत बढ़ जाने पर कांग्रेस सरकार को चूड़ियां पहनाने की बात करती थी.

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि जनता की लड़ाई में चाहे मंत्री हो या कार्यकर्ता सभी साथ मिलकर लड़ रहे हैं. इसके साथ ही मुख्य सचेतक महेश जोशी ने भी केंद्र की मोदी सरकार पर महंगाई के खिलाफ हमला बोलते हुए कहा कि जब तक मोदी सरकार आम जनता को राहत नहीं देगी, तब तक कांग्रेस पार्टी इसी तरीके से सड़कों पर उतरेगी और आम जनता की लड़ाई लड़ेगी.

Last Updated : Sep 30, 2021, 12:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details