जयपुर.पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न से सम्मानित प्रणब मुखर्जी का 84 साल की आयु में सोमवार को निधन हो गया. उनके निधन पर राजस्थान कांग्रेस के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. सीएम अशोक गहलोत, राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन, गोविंद सिंह डोटासरा, सचिन पायलट सहित सभी नेताओं ने प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक जताया है.
प्रणब मुखर्जी के निधन पर नेताओं ने जताया शोक मुख्यमंत्री गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए प्रणब मुखर्जी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया. अपने ट्वीट में सीएम गहलोत ने लिखा कि प्रणब मुखर्जी महान राष्ट्रीय नेता थे. देश ने एक बड़े राजनेता को खो दिया है. उनका पूरा जीवन राष्ट्र के प्रति सेवा के लिए समर्पित था. उनके परिवार, दोस्त, समर्थकों के प्रति मेरी संवेदना है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.
पढ़ें-राष्ट्रपति के रूप में प्रणब मुखर्जी द्वारा उठाए गए अहम कदम
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न से सम्मानित प्रणब मुखर्जी को देश हमेशा याद रखेगा. प्रणब मुखर्जी ने देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने, अर्थव्यवस्था को ऊंचाइयों पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. राष्ट्रपति रहते हुए उन्होंने एक नई परिपाटी को जन्म दिया, जो देश को हमेशा याद रहेगी. माकन ने कहा कि देश ने आज एक महान नेता को खोया है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि प्रणब मुखर्जी के रूप में आज हमने एक बड़े नेता को खोया है. देश की राजनीति में प्रणब मुखर्जी हमेशा याद किए जाएंगे.
पढ़ें-पूर्व राष्ट्रपति 'भारत रत्न' प्रणब मुखर्जी का 84 वर्ष की उम्र में निधन
गोविंद डोटासरा ने कहा कि इस दुख की घड़ी में मैं प्रणब मुखर्जी की परिवार वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह उन्हें इस दुख की घड़ी में हिम्मत प्रदान करें. वहीं, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है.