राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी' के नारे से अब राजस्थान कांग्रेस के नेताओं ने की जातिगत जनगणना की मांग - Jaipur News

राजस्थान में भी जातिगत जनगणना (Caste Census) की मांग जोर पकड़ने लगी है. राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) के ओबीसी विभाग के संयोजक राजेंद्र सेन देश में जातिगत जनगणना की मांग रखी और कहा कि इससे साफ हो जाएगा कि ओबीसी की संख्या देश में कितनी है.

Rajasthan Congress, Caste Census
जातिगत जनगणना की मांग

By

Published : Aug 30, 2021, 5:26 PM IST

Updated : Aug 30, 2021, 6:48 PM IST

जयपुर. देश में एक बार फिर जातिगत जनगणना को करवाने को लेकर मांग तेज होने लगी है. केंद्र सरकार के अलायंस दल के रूप में नीतीश कुमार ने बिहार में यह मांग उठाई लेकिन राजस्थान के भाजपा के नेताओं ने इस मांग से दूरी बना रखी है. हालांकि, अब राजस्थान के कांग्रेस से जुड़े नेता जातिगत जनगणना की मांग उठाना शुरू कर चुके हैं.

जातिगत जनगणना को लेकर दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में भारत के ओबीसी से जुड़े अलग अलग पार्टियों के विधायक और नेता गैर राजनीतिक मंच पर महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल के नेतृत्व में नजर आए. राजस्थान से इस मंच में शामिल होने के लिए राजस्थान कांग्रेस के ओबीसी विभाग के संयोजक राजेंद्र सेन ने भी हिस्सा लिया और मंच से ओबीसी आरक्षण को एससी-एसटी आरक्षण की तर्ज पर संवैधानिक मान्यता दिए जाने और ओबीसी की जातिगत जनगणना करने की मांग रखी. सेन ने कहा कि देश में जातिगत जनगणना होनी चाहिए. यह इसलिए जरूरी है, जिससे यह पता लग सके कि किस जाति की कितनी जनसंख्या है. जातिगत जनगणना से ही आरक्षण में 'जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी' का फार्मूला लागू किया जा सकेगा.

राजस्थान कांग्रेस ने की जातिगत जनगणना की मांग

उन्होंने यह भी कहा कि ओबीसी जिसे लेकर यह कहा जाता है कि वह 55% नहीं है. अगर जातिगत जनगणना होगी तो यह साफ हो जाएगा कि ओबीसी की संख्या देश में क्या है? इसके साथ ही जातिगत जनगणना से यह भी लाभ होगा कि ओबीसी की कुछ जातियों को तो ओबीसी आरक्षण (OBC reservation) का ज्यादा लाभ मिल जाता है. कुछ जातियां ऐसी हैं, जिन को पूरा लाभ नहीं मिल पाता है. ऐसे में जातिगत जनगणना के बाद आरक्षण में हिस्सेदारी हो जाएगी. जो छोटी जातियां हैं, उनको भी आरक्षण का लाभ मिल सकेगा.

पशु और पेड़-पौधों की हो सकती है जनगणना तो फिर क्यों नहीं हो सकती जातिगत जनगणना

राजस्थान से जातिगत जनगणना की मांग (Demand for caste census in Rajasthan) कांग्रेस नेताओं की ओर से की जा रही है. अब यह भी कहा जा रहा है कि जब देश की पशुओं और पेड़-पौधों की जनगणना की जा सकती है तो फिर क्या कारण है कि 2011 में हुई जातिगत जनगणना के आंकड़े (Caste Census Data) सरकार जारी नहीं कर रही है. अब ओबीसी के नेताओं की ओर से यह मांग उठाई जा रही है कि जातिगत जनगणना अब नए सिरे से की जाए. जिससे आरक्षण का लाभ हर किसी को उसकी संख्या के आधार पर मिल सके.

बता दें कि यूपीए सरकार ने 2011 में सामाजिक-आर्थिक सर्वे के साथ ही जातिगत जनगणना भी करवाई थी लेकिन विवाद के बाद जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी नहीं किए गए थे. केवल सामाजिक आर्थिक जनगणना के आंकड़े ही सार्वजनिक किए गए थे. अब एक बार फिर जातिगत जनगणना की मांग देश में हर हिस्से से उठने लगी है.

Last Updated : Aug 30, 2021, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details