जयपुर.राजस्थान में अभी संगठन के गठन को लेकर चर्चा जोरों पर है. नेता कतार लगाकर संगठन में अपने लिए नियुक्ति की मांग कर रहे हैं तो दूसरी ओर राजस्थान की एक नेता ऐसी भी हैं जिन्होंने अब संगठन की जिम्मेदारी से अवकाश मांगा है. प्रदेश कांग्रेस की पूर्व उपाध्यक्ष और मीडिया चेयर पर्सन रहीं अर्चना शर्मा ने सोशल मीडिया पर संगठन की जिम्मेदारियों से अवकाश मांगा है.
उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि मैं पिछले 21 सालों से कांग्रेस संगठन में विभिन्न पदों पर सक्रिय हूं, अब मैंने पार्टी आलाकमान से विनम्रता पूर्वक सांगठनिक जिम्मेदारी से अवकाश मांगा है. प्रभारी महासचिव अजय माकन, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला से पिछले दिनों दिल्ली जाकर मुलाकात की और अपने क्षेत्र में ज्यादा समय देने की इच्छा जताई.