जयपुर. राजस्थान विधानसभा का सत्र 24 जनवरी से बुलाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस बार सत्र राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे घटनाक्रम के नजरिया से भी काफी महत्वपूर्ण रहेगा. सत्र में अनुसूचित जाति-जनजाति के आरक्षण की मियाद बढ़ाने का अनुमोदन भी किया जाएगा.
सीएए को लेकर राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे का बयान साथ ही नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने की तैयारी भी की जाएगी. राजस्थान में सीएए और सरकार के कामकाज को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में चल रही खींचतान विधानसभा में भी दिखेगी.
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पिछले दिनों दिल्ली में हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में सीएए को लेकर एक विशेष निर्णय रखा गया है. पांडे ने कहा कि राजस्थान सहित जिन-जिन राज्यों पर कांग्रेस की सरकार है, और जहां जहां कांग्रेस शासित राज्य हैं, उन राज्यों में वहां के विधायक और हमारी पार्टी रेजुलेशन पास करेगी , जो रेजुलेशन इस कानून को वापस लेने के लिए केंद्र सरकार से एक अपील भी होगी.
पढ़ें- राहुल गांधी के दौरे को लेकर सीएम गहलोत लेंगे बैठक, मंत्री और विधायक रहेंगे शामिल
बता दें कि राजधानी जयपुर में 28 जनवरी को राहुल गांधी अपना दौरा करेंगे और एक बड़ी रैली भी आयोजित की जा रही है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री आवास पर भी 9:30 बजे से राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे सहित कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. राहुल गांधी के दौरे की तैयारियों को देखते हुए एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन सहित यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी अविनाश पांडे के साथ दिल्ली से जयपुर आए हैं.