राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

माकन की बैठक में पूर्व मंत्री बोले- भीलवाड़ा मेरा ननिहाल, सहाड़ा में रहेगा योगदान, रघु शर्मा बोले- सहाड़ा टूरिस्ट स्पॉट नहीं, जहां कोई भी मुंह उठाकर आ जाए - राजस्थान उपचुनाव

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन सोमवार को प्रदेश के दौरे पर रहे. इस दौरान प्रदेश प्रभारी अजय माकन और गोविंदसिंह डोटासरा ने प्रदेश पदाधिकारियों को से कहा कि जिस नेता का जहां प्रभाव है वह उपचुनाव में उस सीट पर अपना योगदान दे सकता है, जिपर पूर्व मंत्री डॉक्टर जितेंद्र ने कहा कि उनका ननिहाल भीलवाड़ा में है, ऐसे में वह सहाड़ा में काम कर सकते हैं.

अजय माकन, Rajasthan Politics
अजय माकन ने ली बैठक

By

Published : Mar 22, 2021, 7:16 PM IST

जयपुर.राजस्थानकांग्रेस प्रभारी अजय माकन सोमवार को प्रदेश के दौरे पर रहे. एक दिवसीय दौरे में उन्होंने प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों और मंत्रियों के साथ उपचुनाव को लेकर बैठक की. बैठक में एक जोरदार वाकया भी सामने आया.

दरअसल, हुआ यह की प्रदेश प्रभारी अजय माकन और गोविंदसिंह डोटासरा ने प्रदेश पदाधिकारियों को यह कहा कि जिस नेता का जहां प्रभाव है और वह समझता है कि वह उपचुनाव में अपना योगदान दे सकता है, वह उस सीट के लिए अपना नाम लिखवा दे, इस पर पूर्व मंत्री डॉक्टर जितेंद्र ने कहा कि उनका ननिहाल भीलवाड़ा में है, ऐसे में वह सहाड़ा में काम कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंःअजय माकन पहुंचे जयपुर, कहा- सरकार का काम बहुत अच्छा, तीनों सीटें जीतेंगी कांग्रेस

डॉक्टर जितेंद्र के साथ ही कांग्रेस सचिव गजेंद्र सांखला और अन्य दो नेताओं ने भी अपनी उपयोगिता के लिए सीटों के नाम बताए. इतना कहते ही भीलवाड़ा के प्रभारी मंत्री रघु शर्मा ने बैठे बैठे ही कहा की सहाड़ा कोई टूरिस्ट स्पॉट नहीं है, जहां कोई भी मुंह उठाकर आ जाए. आप लोग अपने नाम दे दें, हमें जो उचित लगेगा उसको बुला लिया जाएगा, तो मंच पर बैठे डोटासरा ने भी कहा की अभी केवल नाम ही लिए जा रहे हैं, बाद में तय किया जाएगा कि कौन कहां जाएगा. वहीं, इसी बैठक के दौरान यह भी बात उठी कि नेताओं को अपने वर्ग का ध्यान रखना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details