राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पेट्रोल, डीजल और घरेलू गैस के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेस ने निकाला मौन जुलूस - राजस्थान कांग्रेस का मौन जुलूस

पेट्रोल, डीजल और घरेलू गैस के बढ़ते दामों के खिलाफ राजस्थान कांग्रेस की ओर से हल्ला बोल शुरू कर दिया गया है. कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने जयपुर में निकाला मौन जुलूस निकाला. इस दौरान कटारिया ने कहा कि मोदी को वोट देने का नतीजा अब जनता भुगत रही है.

Rajasthan Congress Silent Procession, Congress Protest Against Fuel Price
पेट्रोल, डीजल और घरेलू गैस के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेस ने निकाला मौन जुलूस

By

Published : Mar 4, 2021, 2:33 PM IST

जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी किसानों के आंदोलन को समर्थन देने के बाद अब गैस और पेट्रोल, डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ भी लगातार सड़कों पर उतर रही है. राजस्थान में बूथ स्तर पर कांग्रेस पार्टी की ओर से सड़कों पर उतर कर लगातार प्रदर्शन कर रही है. राजधानी जयपुर के वैशाली नगर में भी गुरुवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से मौन पैदल मार्च निकाला गया. जिसमें बड़ी तादाद में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

पेट्रोल, डीजल और घरेलू गैस के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेस ने निकाला मौन जुलूस

इस पैदल मार्च को रवाना करने के लिए कृषि मंत्री लालचंद कटारिया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के अंदर जब केंद्र में मोदी सरकार आई थी, उससे पहले वह कांग्रेस के समय में जो गैस के सिलेंडर और पेट्रोल, डीजल में थोड़ा पैसा बढ़ता था, तो सड़कों पर आते थे. पूरे देश की जनता जानती है कि उन्होंने यह नारा दिया था बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार. अब अंदाजा लगाया जा सकता है कि गैस, डीजल, पेट्रोल की कीमतों से देश में हाहाकार मचा हुआ है.

पढ़ें-कोरोना से जीती जंग कहीं हम हार न जाएं, इसलिए हर जरूरी सावधानी अपनाएं : CM गहलोत

उन्होंने कहा कि महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की ओर से मौन जुलूस निकाला जा रहा है, ताकि जनता को मालूम लगे कि जनता से जो केंद्र सरकार ने वादे किए थे और गरीब आदमी पुराने वादों को याद करना चाहता है. कटारिया ने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई कम करे और बेरोजगारों को रोजगार देने के वादे जो किए थे, वो पूरे करे. इसके लिए ही आज का कार्यक्रम रखा गया है.

पांच राज्यों के चुनाव और उपचुनाव को लेकर कटारिया ने कहा कि जनता सब कुछ देख रही है और भुगत भी रही है. आज दिल्ली के परिणाम नगर निगम आए हैं और इलेक्शन में जनता सब कुछ जानती है. किसानों को जिस तरीके से 3 महीने से इन लोगों ने बैठा रखा है, 200 से ज्यादा लोगों की शहादत हो गई. यह एक मामला नहीं है. पूरे देश में जो हालात बने हुए हैं, वह देश की जनता देख रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details