राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा की दिग्गज बागी तिकड़ी...घनश्याम तिवाड़ी, मानवेन्द्र सिंह और सुरेन्द्र गोयल को मंडावा-खींवसर की बागडोर - Manvendra Singh

राजस्थान उपचुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने अपना कंट्रोल रूम स्थापित कर लिया है. इसके साथ ही तीन ऐसे नेताओं को मंडावा विधानसभा सीट पर भेजा जा रहा है जो कभी भाजपा के कद्दावर नेताओं में शुमार थे. लेकिन अब ये नेता कांग्रेस से मिली जिम्मेदारियों का वहन कर रहे हैं.

Rajasthan By-Election 2019, राजस्थान उपचुनाव 2019

By

Published : Oct 9, 2019, 9:27 PM IST

जयपुर. राज्य में विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची तो जारी कर दी है. हालांकि स्टार प्रचारकों का कार्यक्रम अभी तय नहीं हो पाया है लेकिन भाजपा से बागी होकर कांग्रेस में शामिल हुए कद्दावर नेता घनश्याम तिवाड़ी, मानवेन्द्र सिंह और सुरेन्द्र गोयल की जिम्मेदारियां तय कर दी गई हैं.

ग्रेस ने उपचुनावों को लेकर बनाया कंट्रोल रूम, कई नेताओं की तय की जिम्मेदारी

मंडावा विधानसभा का पूरा कंट्रोल प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मकबूल मंडेलिया, भरतराम मेघवाल, जगदीश जांगिड़, महासचिव अजीत सिंह शेखावत, मंगलाराम गोदारा बालकृष्ण और भाजपा से कांग्रेस में आए कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी को सौंपा गया है.

पढ़ेंःराजस्थान में कांग्रेस का 'फोकस' उपचुनाव से ज्यादा निकाय चुनावों पर

वहीं खींवसर विधानसभा के लिए पार्टी ने मंत्री-विधायकों पर ज्यादा भरोसा जताया है. इसमें मंत्री भंवर सिंह भाटी, ममता भूपेश, विधायक मदन प्रजापत, विधायक मंजू देवी मेघवाल, विधायक रूपाराम मेघवाल, विधायक मनीषा पंवार, पूर्व विधायक रतन देवासी, पूर्व विधायक सोना देवी बावरी और भाजपा से कांग्रेस में आए पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह के साथ-साथ पूर्व मंत्री सुरेंद्र गोयल को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

पढ़ेंःकांग्रेस के जनता दरबार से मंत्री नदारद, पैसा खर्च कर पीसीसी पहुंच रहे फरियादी लौट रहे निराश

इसके साथ ही कांग्रेस ने जयपुर में कंट्रोल रूम स्थापित करने के साथ-साथ इस काम को देखने वाले नेताओं के भी नाम भी जारी कर दिए हैं. कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी कांग्रेस संगठन महासचिव महेश शर्मा, महासचिव गिरिराज गर्ग, सचिव प्रशांत शर्मा, राजेश चौधरी, सुशील आसोपा, शारदा साहब, अखिलेश अत्री, विक्रम सिंह शेखावत, पवन राजोरिया, राजेंद्र शर्मा, गोपाल सांवरिया, मान सिंह कुमावत, राजेंद्र मीणा, कुलदीप राजपुरोहित और राजेंद्र आर्य को दी गई है

ABOUT THE AUTHOR

...view details