जयपुर. प्रभारी महासचिव अजय माकन ने अपने फीडबैक कार्यक्रम के दौरान सभी मंत्रियों से यह कहा था कि वह महीने में एक बार अपने प्रभार वाले जिलों में दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनें. प्रदेश में अब ज्यादातर मंत्रियों के प्रभार जिले भी बदल चुके हैं. ऐसे में 3 और 4 अक्टूबर को सभी मंत्री अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में जाएंगे.
ज्यादातर मंत्रियों का प्रभार जिलों में अपना पहला दौरा होगा. ऐसे में प्रभारी मंत्री अपने प्रभार जिलों में मास्क वितरण कार्यक्रमों में शिरकत कर लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे. इसके साथ ही पहले दौरे में यह प्रभारी मंत्री अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर शुक्रवार को जारी किए गए सरकार के कामकाज की रिपोर्ट भी सामने रखेंगे. इस दौरान मंत्री आमजन कार्यकर्ताओं की शिकायतें सुनने के साथ ही उनका निस्तारण भी करेंगे.
जिला प्रभारी मंत्री 3 और 4 अक्टूबर को प्रभार जिले का करेंगे दौरा पढ़ें:ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला और उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी आज से 2 दिन के बीकानेर दौरे पर
पहले कार्यक्रम यह था कि उन्हीं प्रभारी मंत्रियों को अपने जिलों में जाना था, जिन जिलों में कोरोना का संक्रमण ज्यादा है और वहां धारा 144 लगी हुई है. ऐसे में जन जागरण अभियान के तहत उन मंत्रियों को अपने प्रभारी जिलों में जाना था. लेकिन शुक्रवार शाम को यह तय किया गया कि सभी मंत्री अपने प्रभाव जिलों में जाएंगे. हालांकि प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का दिल्ली द्वारा प्रस्तावित होने के चलते वे अपने प्रभाव वाले जिले बीकानेर नहीं जाएंगे.
यह है मंत्रियों के प्रभार जिले
- महेश जोशी- भरतपुर
- राजेंद्र यादव- डूंगरपुर,बांसवाड़ा
- महेंद्र चौधरी- जोधपुर
- टीकाराम जूली -झालावाड़-बारां
- प्रताप सिंह खाचरियावास -उदयपुर
- सालेह मोहम्मद -पाली
- लालचंद कटारिया -अजमेर-कोटा
- प्रमोद जैन भाया- जालोर-सिरोही
- बीडी कल्ला- श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़
- शांति धारीवाल- जयपुर
- परसादी लाल मीणा -बूंदी-सवाई माधोपुर
- भंवर सिंह भाटी -चूरू
- सुखराम बिश्नोई- बाड़मेर-जैसलमेर
- रघु शर्मा- भीलवाड़ा-टोंक
- ममता भूपेश -अलवर
- अर्जुन बामनिया- चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़
- भजन लाल जाटव-धौलपुर
- अशोक चांदना -करौली-दौसा
- सुभाष गर्ग -झुंझुनू-सीकर
- गोविंद सिंह डोटासरा-बीकानेर
बता दें कि गोविंद सिंह डोटासरा का बीकानेर का दौरा स्थगित हो चुका है.