जयपुर. कांग्रेस पार्टी में नेताओं की आपसी सिर फुटव्वल जारी है और यह सिर फुटव्वल मारपीट में भी बदल रही है. यही हाल शुक्रवार को जयपुर में सांगानेर ब्लॉक की बैठक में देखने को मिले, जब जयपुर के सांगानेर मेंकांग्रेस संगठन चुनाव की बैठक में जमकर लात-घूंसे चले. सांगानेर ब्लॉक कांग्रेस की बैठक में कांग्रेस नेता विनय प्रताप भोपर के साथ मारपीट की गई, जिसके चलते विनय प्रताप अपनी ही पार्टी के सांगानेर से प्रत्याशी रहे पुष्पेंद्र भारद्वाज पर मुकदमा दर्ज करवाने थाने पहुंच गए.
भोपर फटे हुए कपड़े और लहूलुहान हालात में ही थाने पहुंच गए. आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी में संगठन चुनाव को लेकर Fight in Sanganer Congress Meeting) लगाए गए बीआरओ हर विधानसभा में बैठक कर रहे हैं. इसी दौरान बैठक में एक दूसरे को बोलने से रोकने के को लेकर दोनों में तकरार हो गई. भोपर ने आरोप लगाया कि उनके साथ मारपीट करने वाले पुष्पेंद्र भारद्वाज और उनके भाई थे.