राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Congress Controversy : सांगानेर में संगठन चुनाव की बैठक में भिड़े कांग्रेसी, घायल कार्यकर्ता ने करवाया पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ मामला दर्ज - Jaipur Latest News

राजस्थान कांग्रेस नेताओं की सर फुटव्वल जारी है. कुछ ऐसा ही नजारा (Rajasthan Congress Controversy) शुक्रवार को सांगानेर में देखने को मिला, जहां संगठन चुनाव की बैठक में कांग्रेसी आपस में ही भिड़ गए. जिसके बाद घायल कार्यकर्ता विनय प्रताप ने सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

Rajasthan Congress Controversy
Rajasthan Congress Controversy

By

Published : May 27, 2022, 3:51 PM IST

जयपुर. कांग्रेस पार्टी में नेताओं की आपसी सिर फुटव्वल जारी है और यह सिर फुटव्वल मारपीट में भी बदल रही है. यही हाल शुक्रवार को जयपुर में सांगानेर ब्लॉक की बैठक में देखने को मिले, जब जयपुर के सांगानेर मेंकांग्रेस संगठन चुनाव की बैठक में जमकर लात-घूंसे चले. सांगानेर ब्लॉक कांग्रेस की बैठक में कांग्रेस नेता विनय प्रताप भोपर के साथ मारपीट की गई, जिसके चलते विनय प्रताप अपनी ही पार्टी के सांगानेर से प्रत्याशी रहे पुष्पेंद्र भारद्वाज पर मुकदमा दर्ज करवाने थाने पहुंच गए.

भोपर फटे हुए कपड़े और लहूलुहान हालात में ही थाने पहुंच गए. आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी में संगठन चुनाव को लेकर Fight in Sanganer Congress Meeting) लगाए गए बीआरओ हर विधानसभा में बैठक कर रहे हैं. इसी दौरान बैठक में एक दूसरे को बोलने से रोकने के को लेकर दोनों में तकरार हो गई. भोपर ने आरोप लगाया कि उनके साथ मारपीट करने वाले पुष्पेंद्र भारद्वाज और उनके भाई थे.

पढ़ें :Chandna Offers Resignation : नौकरशाही से नाराज चांदना ने की इस्तीफे की पेशकश, ट्वीट कर बोले- मुख्यमंत्री जी जलालत भरे पद से मुक्त करें

सांगानेर थाने में पुष्पेंद्र भारद्वाज और उनके समर्थकों पर भोपर ने मामला दर्ज करवाया है. भोपर ने आरोप लगते हुए कहा कि (Uproar in Congress Organization Election Meeting) खुद पुष्पेंद्र भारद्वाज और उनके भाई अभिषेक ने हाथ उठाया. इसके बाद पूर्व पार्षद धर्म सिंह सिंघानिया, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा सहित अन्य लोगों ने बीच-बचाव किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details