राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Congress Contemplation Camp : कांग्रेस विधायकों को पढ़ाया जाएगा एकजुटता का पाठ, कैम्प में विधायकों की संख्या तय करेगी कितने खुश, कितने नाराज... - राजस्थान कांग्रेस विधायकों का प्रशिक्षण कैंप

राजस्थान में 9 फरवरी से शुरू हो रहे हैं विधानसभा के बजट सत्र के मद्देनजर कांग्रेस विधायकों को एकजुटता का पाठ पढ़ाने के लिए आज से तीन दिवसीय चिंतन शिविर (Rajasthan Congress Contemplation Camp) का आयोजन किया जा रहा है.

Rajasthan Congress Contemplation Camp
कांग्रेस विधायकों को पढ़ाया जाएगा एकजुटता का पाठ

By

Published : Feb 6, 2022, 11:28 AM IST

जयपुर.9 फरवरी से शुरू होने वाले राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र से ठीक पहले कांग्रेस ने अपने और समर्थित विधायकों को प्रशिक्षण(Rajasthan Congress Contemplation Camp) के नाम पर दिल्ली रोड के फाइव स्टार होटल में बुलाया है. 8 फरवरी तक इसी होटल में विधायकों का ट्रेनिंग कैंप चलेगा, जिसमें विधानसभा सत्र के दौरान एकजुटता का पाठ भी पढ़ाया जाएगा. तो वही भाजपा के जुबानी हमले का किस तरह जवाब देना है उसका भी प्रशिक्षण दिया जाएगा.

इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कैंप (Rajasthan Congress Camp) को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी अजय माकन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट संबोधित करेंगे. ट्रेनिंग कैंप में कांग्रेस विधायकों के साथ ही निर्दलीय और उन दलों के विधायकों को भी फोन किए गए हैं, जो कांग्रेस और गहलोत सरकार के समर्थन में हैं. सभी विधायकों को 3 दिन का अपना सामान साथ में लेकर आने के लिए कहा गया है.

मंत्रिमंडल पुनर्गठन की नाराजगी दूर करने की कवायद :पिछले दिनों सरकार में मंत्रिमंडल का पुनर्गठन और विस्तार किया गया था. ऐसे में कई विधायकों को उसमें मौका नहीं मिल पाया. खासतौर पर गहलोत सरकार को सियासी संकट के दौरान समर्थन देने वाले अधिकतर विधायकों को मंत्री पद ना मिल पाने से निराशा हाथ लगी थी. अब विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने वाला है. उससे ठीक पहले इस प्रकार के ट्रेनिंग कैंप के जरिए यह माना जा रहा है कि इन असंतुष्ट विधायकों को मनाने का काम किया जाएगा, ताकि विधानसभा सत्र के दौरान सरकार पर किसी प्रकार का कोई संकट ना आए.

पढ़ें : CM Gehlot Meeting: बजट सत्र से पहले CM गहलोत ने उच्चाधिकारियों की ली बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

हालांकि बताया यह भी जा रहा है कि बसपा से जुड़े कई विधायक इस ट्रेनिंग कैंप से दूरी बना सकते हैं. क्योंकि मंत्रिमंडल पुनर्गठन और संसदीय सचिव नहीं बनाए जाने से बसपा के कई विधायकों ने पूर्व में अपनी नाराजगी जताई थी. लेकिन अब राज्य सरकार नहीं चाहती कि बजट सत्र के दौरान कोई नाराजगी सामने आए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सभी विधायकों से बात करेंगे. ताकि उनकी नाराजगी दूर की जा सके.

अजय माकन होंगे कैंप में शामिल :दिल्ली रोड स्थित एक होटल में होने वाले इस ट्रेनिंग कैंप में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन रविवार देर शाम तक शामिल होंगे. रविवार सुबह माकन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ कांग्रेस अध्यक्षा की चादर लेकर अजमेर गरीब नवाज दरगाह जाएंगे. इस दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई मंत्री और विधायक भी अजमेर में ही मौजूद रहेंगे. अजमेर के इस कार्यक्रम के बाद शाम को यह जनप्रतिनिधि जयपुर पहुंचकर इस ट्रेनिंग कैंप में शामिल होंगे.

ट्रेनिंग कैंप अलीशान होटल में, लाखों रुपए होंगे खर्च : जिस दिल्ली रोड स्थित आलीशान होटल में विधायकों का कैंप होगा उसमें लाखों रुपए खर्च होने की संभावना है. बताया जा रहा है 3 दिन के लिए इस होटल के करीब 100 कमरे बुक किए गए हैं. वही इन 3 दिन के दौरान इस होटल में कांग्रेस और समर्थित नेताओं के अलावा और किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. प्रतिदिन इस होटल पर रहने और खाने के खर्चे पर करीब 10 से 15 लाख रूपए का खर्च आने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details