जयपुर. कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों की पात्रता जांच और दस्तावेजों के सत्यापन को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने आदेश जारी किए हैं. सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन काका हम दो चरणों में होगा. अभ्यर्थी 13 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे और दस्तावेज सत्यापन की फीस भी ऑनलाइन जमा करा सकेंगे. इसके बाद दस्तावेज सत्यापन और पात्रता की जांच पहला चरण 17 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक, वहीं दूसरा चरण 27 अक्टूबर से 7 नवंबर तक चलेगा. सफल अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन और पात्रता की जांच के लिए जेएलएन रोड पर स्थित सेठ आनंदी लाल पोद्दार मूक बधिर उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचना होगा.
राजस्थान में कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट को लेकर चल रहे विरोध के बीच राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन और पात्रता की जांच की तारीखों का एलान कर दिया है. वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक और बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा में सफल रहे 7069 अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन और पात्रता की जांच (Document Verification of Successful Candidates) मूल दस्तावेजों से की जाएगी.