जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से कैदियों के कल्याण को लेकर लिए गए स्वप्रेरित प्रसंज्ञान याचिका में दिए गए निर्देशों की पालना के बाद जेल सुधार में प्रदेश में पहले स्थान पर आ गया है. इंडिया जस्टिस की इस साल की रैकिंग में जेल सुधार में राजस्थान को पहला स्थाना दिया गया है.
पढ़ेंःराशन डीलरों ने कहा सरकार नहीं मानेगी मांग, तो मार्च माह से लोगों को नहीं मिलेगा राशन
इस रिपोर्ट में न्यायपालिका, पुलिस, जेल व्यवस्था और विधिक सहायता के पैमाने पर आकलन किया गया है. ओवर ऑल रैंकिंग में भी प्रदेश चार पायदान ऊपर चढ़तर दसवें नंबर पर आ गया है. गत वर्ष की रिपोर्ट में राजस्थान को चौहदवां स्थान दिया गया था. पुलिस निचले पायदान पर रिपोर्ट में प्रदेश की पुलिस के हालात चिंताजनक बताए गए हैं. कुल 18 में से राजस्थान पुलिस को 16वें नंबर पर रखा गया है. इसी तरह विधिक सहायता को लेकर 13वां और न्यायपालिका को दसवां स्थान दिया गया है.