जयपुर. रैगिंग का मामला सामने आने के बाद राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. मामले को लेकर तीन विद्यार्थियों को दोषी मानते हुए कॉलेज और हॉस्टल से निलंबित किया गया है. यह मामला राजस्थान विश्वविद्यालय की संघटक राजस्थान कॉलेज से जुड़ा है. इस कॉलेज में द्वितीय वर्ष के एक छात्र ने यूजीसी की एंटी रैगिंग सेल में ऑनलाइन शिकायत की थी.
इसमें उसने सीनियर्स द्वारा प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे. यूजीसी ने राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र लिखकर (Ragging in Rajasthan University) इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक कमेटी बनाकर पूरे मामले की जांच करवाई. इस जांच में आरोपी तीन छात्रों को दोषी मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई थी.