जयपुर.उत्तराखंड के चमोली में हुई प्राकृतिक आपदा को लेकर राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने अपना दुख और संवेदनाएं प्रकट की है. चमोली जिले में ग्लेशियर फटने की दुर्घटना के पीड़ितों के प्रति दोनों ने ही अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों की आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की है.
राज्यपाल कलराज मिश्र की ओर से जारी शोक संवेदना में यह आह्वान भी किया गया कि इस प्राकृतिक आपदा में लापता लोगों की तलाश के लिए राहत और बचाव ऑपरेशन पूरी सतर्कता और तेजी से चलाया जाए, ताकि जान माल का कम से कम नुकसान हो और स्थितियां जल्द से जल्द सामान्य हो सके.