जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं (CM Gehlot Congratulated On Republic Day 2022) दी है. सीएम गहलोत ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें देश के संविधान के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देता है. अभी देश में एकता और अखंडता बनाए रखने में योगदान दें. मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से प्रेम और भाईचारा बनाएं रखने की अपील भी की है.
सीएम गहलोत ने कहा कि वर्तमान समय में लोकतांत्रिक मूल्यों को कायम रखना एक बड़ी चुनौती है. ऐसे में हम सभी भारतीयों का कर्तव्य है कि संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करते हुए देश में एकता और अखंडता बनाए रखने में योगदान देकर भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाएं. भारत के गणतंत्र ने सबको स्वतंत्रता से जीने का अधिकार दिया है. अधिकार वोट देने का, अपनी बात कहने का, अपने धर्म और सम्प्रदाय को बिना किसी दबाव के मानने का, भारतीय कहलाने का अधिकार हमें गणतंत्र ने ही दिया है.