जयपुर. पेट्रोल और डीजल पर वैट को लेकर के बाद गुरुवार को दूसरे दिन भी सियासी बयानबाजी जारी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि महंगाई के मुद्दे पर सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करें और सभी की बात सुनें. इससे राज्यों को भी अपना पक्ष रखने का मौका मिलेगा और उनका दृष्टिकोण भी केन्द्र सरकार को पता लग सकेगा.
गहलोत ने यह किया ट्वीट: सीएम गहलोत ने कहा (CM Gehlot tweets on PM Modi) कि कल पीएम मोदी ने कोविड को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मीटिंग की. इस मीटिंग में सिर्फ 5 मुख्यमंत्रियों को अपनी बात रखने का मौका मिला. आखिर में स्वयं प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में अचानक से महंगाई और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती हुई कीमतों का जिक्र कर दिया और इसका ठीकरा गैर-भाजपा शासित राज्यों पर फोड़ने का प्रयास किया. गहलोत ने कहा कि पूरे देशभर में महंगाई से जनता त्रस्त (CM Gehlot targets PM Modi on inflation) है. देश की आर्थिक नीतियां मुख्य तौर पर केन्द्र सरकार की ओर से ही निर्मित और संचालित होती हैं, लेकिन इसका असर राज्यों पर ही होता है.