जयपुर. राजस्थान विधानसभा में शनिवार को दसवीं अनुसूची विषय पर चर्चा हो रही थी. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने विचार रखते हुए कहा कि देश में राजनीतिक पार्टियों में ब्लैक मनी का चलन है.
गहलोत ने कहा कि अब तो देश में चुनावी बांड की भी शुरुआत हो गई है. जब नेता की शुरुआत ही ब्लैक मनी से होती है तो उसके बाद हम सदन में बैठकर करप्शन की चर्चा करें, यह तो बिलकुल बेईमानी है. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजनीति में ब्लैक मनी को रोकने के लिए रास्ता बताते हुए कहा कि देश में चुनाव करवाने के लिए स्टेट फंडिंग की व्यवस्था होनी चाहिए. चुनाव करवाने के लिए सरकारें स्टेट फंडिंग करें ताकि चुनाव में ब्लैक मनी से राजनीतिक पार्टियों की दूरी बनी रहे.