राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीएम अशोक गहलोत पहुंचे जयपुर, बिरला सभागार में आयोजित कार्यक्रम में करेंगे शिरकत - जयपुर ताजा हिंदी खबर

सीएम अशोक गहलोत 5 जनवरी से अपने निजी दौरे पर गए हुए थे. गहलोत पहले मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिले. उसके बाद वह मुंबई से बेंगलुरु गए थे. वहां उन्होंने डॉ. एसएन सुब्बाराव से मुलाकात की. जिसके बाद सीएम बुधवार को जोधपुर दौरे पर रहे और उसके बाद गुरुवार जयपुर आए हैं.

cm gehlot latest news, gehlot reached jaipur, jaipur latest news in hindi, अशोक गहलोत लेटेस्ट खबर, गहलोत जयपुर पहुंचे, जयपुर ताजा हिंदी खबर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे जयपुर

By

Published : Jan 9, 2020, 2:50 PM IST

जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 5 जनवरी से ही अपने निजी दौरे पर गए हुए थे. जिसके बाद गुरुवार वह जोधपुर से जयपुर पहुंचे. बता दें, कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रोटोकॉल के लिए जयपुर कलेक्टर जोगाराम जांगिड़ और जयपुर डीसीपी ईस्ट राहुल जैन सहित तमाम आला अधिकारी एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर पर मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे जयपुर

बता दें, कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 5 जनवरी को सुबह 8 बजे मुंबई के लिए रवाना हुए थे. उन्होंने मुंबई में जाकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुंबई से ही सीधे बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए थे. उन्होंने बेंगलुरु में जाकर डॉक्टर एसएन सुब्बाराव से भी मुलाकात की और उनकी कुशलक्षेम जानी थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 8 जनवरी को जोधपुर पहुंचे.

यह भी पढे़ं- फरवरी महीने के अंत में बुलाया जा सकता है विधानसभा का बजट सत्र

सीएम ने जोधपुर में सरदारपुरा से पूर्व विधायक और भाजपा नेता माधव सिंह कच्छावा के निधन पर उनके घर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही उनके परिजनों को ढांढस भी जताया. जिसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को जयपुर पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री गहलोत शाम को बिरला सभागार में होने वाले कार्यक्रम में शिरकत भी करेंगे .

ABOUT THE AUTHOR

...view details