जयपुर.छठें वेतनमान का लाभ लेनेवाले कर्मियों को गहलोत सरकार ने इस बार खास तोहफा दिया है. इन कर्मचारियों के डीए में 25 फीसदी का इजाफा किया गया है. अब इन कर्मचारियों का डीए 164 से बढ़ा कर 189 प्रतिशत कर दिया है. जिसका लाभ 1 जुलाई 2021से मिलेगा. केंद्र सरकार के बाद प्रदेश की गहलोत सरकार ने भी राज्य स्वायत्त निकायों, बोर्डों और निगमों के कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा दिया है.
दरअसल, इन कर्मचारियों के महंगाई भत्ता यानी डीए में 25 फीसदी का इजाफा किया गया है. बता दें कि राज्य स्वायत्त निकायों, बोर्डों निगमों के कर्मचारियों को पांचवें वेतन आयोग और छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार सैलरी दी जाती है.
कितना हुआ इजाफा:
राज्य सरकार ने केंद्र सरकार की ओर से अगस्त में केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए दिए आदेश के बाद उसी तर्ज पर राज्य के कर्मचारियों के लिए यह आदेश जारी किए. वित्त विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक डीए की मौजूदा दर बेसिक सैलरी के 164 फीसदी से बढ़ा कर 189 फीसदी कर दी गई है. वित्त विभाग ने आगे स्पष्ट किया कि संशोधित डीए की दर 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 को दिए जाने वाली अतिरिक्त किस्तों को समाहित करती है.
इसने यह भी स्पष्ट किया कि 5वें वेतन आयोग और छठे वेतन आयोग के कर्मचारियों के लिए 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 की अवधि के लिए डीए 164 फीसदी ही रहेगी. इसके बाद 1 जुलाई 2021 से बाद से 189 फीसदी DA मिलेगा.