CM अशोक गहलोत कोरोना संक्रमित, पत्नी सुनीता गहलोत के बाद पॉजिटिव आने के बाद कराई जांच
जयपुर.राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. जिसके बाद उन्हें घर पर ही आइसोलेट कर उनका इलाज शुरू कर दिया गया है. इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी.
सीएम गहलोत ने ट्वीट करके कहा कि कोरोना टेस्ट कराने पर आज मेरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. मुझे किसी तरह का लक्षण नहीं है और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं. कॉविड प्रोटोकॉल की पालना करते हुए मैं आइसोलेशन में रहकर ही कार्य जारी रखूंगा.
आपको बता दें कि कल बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उन्हें पिछले 2 दिन से हल्की बुखार और सांस लेने में दिक्कत आई थी. कोरोना के प्रारंभिक लक्षण दिखने पर उनकी जांच कराई गई. सुनीता गहलोत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुद को आइसोलेट कर लिया था. इसके बाद सीएम गहलोत की अध्यक्षता में होने वाली सभी बैठकों को आइसोलेशन में रहकर ही जारी रखा.
पढ़ेंः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत कोरोना पॉजिटिव, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर दी जानकारी
पत्नी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आने सभी लोगों की जांच कराई गई. जिसमे सीएम अशोक गहलोत भी शामिल थे. जिनकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है. सीएम गहलोत कोरोना पॉजिटिव आने के बाद राजनीति और समाज से जुड़े लोगों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट, कांग्रेस नेता धर्मेंद्र सिंह राठौड़, मुख्य सचेतक महेश जोशी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित राजनीतिक पार्टी से जुड़े लोगों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.