राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पर्यटक अधिकारी के 13 एवं सहायक पर्यटक अधिकारी के 19 पदों पर होगी भर्ती, CM गहलोत ने दी प्रस्ताव को मंजूरी - जयपुर न्यूज़

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पर्यटन विभाग में पर्यटक अधिकारी के 13 एवं सहायक पर्यटक अधिकारी के 19 पदों पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से सीधी भर्ती के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस भर्ती के लिए पहले विभागीय स्तर पर लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार की प्रक्रिया से भर्ती पूर्ण करने के लिए रिक्तियों की सूचना प्रेषित की गई थी.

Rajasthan Chief Minister, राजस्थान न्यूज़
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पर्यटक अधिकारी के पदों पर भर्ती प्रस्ताव को दी मंजूरी

By

Published : Mar 25, 2021, 3:47 AM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पर्यटक अधिकारी के 13 एवं सहायक पर्यटक अधिकारी के 19 पदों पर सीधी भर्ती के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से ये भर्ती होगी. गौरतलब है कि इन पदों पर भर्ती के संबंध में पर्यटन विभाग की ओर से वर्ष 2015 में तत्कालीन राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक कर्मचारी चयन बोर्ड को अभ्यर्थना भेजी जा चुकी है.

पढ़ें:हाईकोर्ट सुनवाई : सीमा पर हो रहा जिप्सम का अवैध खनन...अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर 24 नई चौकियों के लिए केन्द्र सरकार को लिखा पत्र

इस भर्ती के लिए पहले विभागीय स्तर पर लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार की प्रक्रिया से भर्ती पूर्ण करने के लिए रिक्तियों की सूचना प्रेषित की गई थी, लेकिन अब राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से भर्ती होने के कारण लिखित परीक्षा के साथ साक्षात्कार की प्रक्रिया में से साक्षात्कार को हटाकर केवल लिखित परीक्षा के माध्यम से ही सीधी भर्ती किया जाना प्रस्तावित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details