राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

11 दिन में दो जगह पदस्थापन, राजस्थान सिविल सेवा अपीलीय अधिकरण ने लगाई तबादले पर रोक - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

राजस्थान सिविल सेवा अपीलीय अधिकरण ने एपीओ स्कूल व्याख्याता का दो जगह पदस्थापन करने के मामले में दूसरी बार के तबादला आदेश पर रोक लगा दी है. अधिकरण ने यह आदेश दिनेश कुमार शर्मा की अपील पर दिए.

राजस्थान सिविल सेवा अपीलीय अधिकरण ने लगाई तबादले पर रोक

By

Published : Feb 6, 2021, 7:25 PM IST

जयपुर. राजस्थान सिविल सेवा अपीलीय अधिकरण ने एपीओ स्कूल व्याख्याता का महज 11 दिन में दो जगह पदस्थापन करने के मामले में दूसरी बार के तबादला आदेश पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही अदालत ने प्रमुख शिक्षा सचिव सहित अन्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. अधिकरण ने यह आदेश दिनेश कुमार शर्मा की अपील पर दिए.

राजस्थान सिविल सेवा अपीलीय अधिकरण ने लगाई तबादले पर रोक

अपील में अधिवक्ता राकेश कुमार सैनी ने अधिकरण को बताया कि अपीलार्थी की प्रतिनियुक्ति पूरी होने पर विभाग ने उसे गत 22 दिसंबर को एपीओ कर दिया. वहीं स्कूल निदेशक ने इसी दिन अपीलार्थी का तबादला कोटा के खेडली तंवरान स्थित स्कूल में कर दिया. जहां अपीलार्थी ने 23 दिसंबर को पदभार ग्रहण कर लिया.

पढ़ें-घोर लापरवाही! अस्पताल परिसर में भ्रूण को लेकर घूमता रहा श्वान, बुरी तरह से नोचा

अपील में कहा गया कि दो सप्ताह से भी कम समय में 4 जनवरी को उसका फिर से रामगंज मंडी स्थित बालिका स्कूल में तबादला कर दिया. ऐसे में अत्याधिक अल्प समय में किए गए इस तबादला आदेश को रद्द किया जाए. जिस पर सुनवाई करते हुए अधिकरण ने 4 जनवरी के आदेश पर रोक लगाते हुए संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details