जयपुर. राजधानी के जयश्री पेरीवाल स्कूल की ऑनलाइन क्लास के दौरान आपत्तिजनक वीडियो चलने के मामले को बाल संरक्षण आयोग ने गम्भीरता से लेते हुए संज्ञान लिया है. साथ बाल आयोग ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर 24 घंटे में रिपोर्ट तलब की है.
बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने बताया कि शनिवार को मामला सामने आया कि जयपुर की जयश्री पेरीवाल स्कूल की 11वीं कक्षा की ऑनलाइन क्लास में 2-3 बार लगातार आपत्तिजनक वीडियो चला. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग संज्ञान लिया है. जानकारी में यह भी आया कि अब तक स्कूल प्रशासन ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की थी.
बेनीवाल ने कहा कि मामले में शिथिलता बरतना नहीं चाहिए. ये गम्भीर मामला है. आयोग ने स्कूल प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है कि दोषियों पर कार्रवाई कर तथ्यात्मक रिपोर्ट आयोग को भेजें. साथ ही निर्देश नहीं मानने पर सख़्त कार्रवाई होगी.
पढ़ें-प्रदेश में फिर 15 दिन बढ़ सकता है जन अनुशासन लाॅकडाउन
बता दें कि शुक्रवार को जयश्री पेरीवाल स्कूल ऑनलाइन क्लास के दौरान पोर्न वीडियो चला था. इस मामले में अभिभावकों की शिकायत के बाद मामला गरमा गया था. हालांकि स्कूल प्रशासन ने इस पूरे मामले को दबाने की कोशिश की और दोषियों के खिलाफ किसी तरह की कोई कार्रवाई भी नहीं की थी. इस पर जब मामला बाल संरक्षण आयोग के समक्ष पहुंचा, तो उन्होंने इस पूरे मामले पर चर्चा तक रिपोर्ट तलब की है.
स्कूल के खिलाफ 7 दिन में दूसरी बार संज्ञान
जयपुर के जयश्री पेरीवाल स्कूल में 1 सप्ताह में यह दूसरा मामला है, जिस पर राजस्थान बाल संरक्षण आयोग ने संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किया है. कुछ दिन पहले स्कूल में फीस जमा नहीं करने पर बच्चों को ऑनलाइन क्लास से बाहर जाने के मामले पर भी बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने स्कूल प्रशासन को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा था. अब वहीं दूसरा मामला ऑनलाइन क्लास में आपत्तिजनक वीडियो चलाने का सामने आया है. जिस पर भी बाल संरक्षण आयोग ने संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किया है और 24 घंटे में तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं.