राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लॉकडाउन उल्लंघन के आरोपों पर बोले महेश जोशी, "भाजपा पहले गुजरात में अपनी पार्टी के गलत कामों पर ध्यान दे" - rajasthan news in hindi

रिसॉर्ट और होटल के खुलने से पहले ही राजस्थान की सीमा में बने रिसॉर्ट में गुजरात कांग्रेस विधायकों के रुकने पर भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर लॉकडाउन के उल्लंघन का आरोप लगाया है. जिसे लेकर मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा है कि भाजपा पहले गुजरात में अपनी पार्टी के गलत कामों पर ध्यान दे. राजस्थान में कानून अपना काम करेगा.

rajasthan Chief whip news, rajasthan news
rajasthan Chief whip news, rajasthan news

By

Published : Jun 8, 2020, 3:04 PM IST

जयपुर. गुजरात के विधायकों का राजस्थान के सिरोही में आबू रोड स्थित रिसॉर्ट में रुकना विवादों में आ गया है. इस मामले को लेकर राजस्थान भाजपा की ओर से आपत्ति दर्ज करवाई गई है की जब राजस्थान में होटल और रिसॉर्ट खुलने पर 8 जून तक रोक थी, तो ऐसे में इन विधायकों को लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए रिसॉर्ट में क्यों रुकवाया गया. भाजपा का साफ आरोप है राजस्थान की कांग्रेस सरकार की शह पर यह करवाया गया है.

कांग्रेस पर लग रहे लॉकडाउन उल्लंघन के आरोपों पर बोले महेश जोशी

इन आरोपों का जवाब देते हुए राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि यह सरकार की जानकारी में नहीं है कि आबूरोड के किसी रिसॉर्ट में गुजरात के कांग्रेस विधायक रुके हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा के राजस्थान अध्यक्ष सतीश पूनिया को आरोप लगाने से पहले गुजरात में भाजपा के कामों को देख लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि गुजरात में भाजपा की सरकार होने के बावजूद भाजपा के विधायकों को रिसॉर्ट में रोका गया है. जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी ने रिसॉर्ट के बाहर धरना भी दिया है.

पढ़ें:चूरू के सिकराली गांव में 6 मोरों की संदिग्ध हालत में मौत

उन्होंने कहा कि प्रशासनिक काम हो या फिर कानून व्यवस्था, देश में सबसे बेहतर राज्यों में राजस्थान एक है. राजस्थान में कानून की पालना होती है. सतीश पूनिया को अपने भाजपा शासित राज्य गुजरात पर ध्यान देना चाहिए. वैसे भी उनकी बात को अब कोई गंभीरता से नहीं लेता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details