जयपुर. गुजरात के विधायकों का राजस्थान के सिरोही में आबू रोड स्थित रिसॉर्ट में रुकना विवादों में आ गया है. इस मामले को लेकर राजस्थान भाजपा की ओर से आपत्ति दर्ज करवाई गई है की जब राजस्थान में होटल और रिसॉर्ट खुलने पर 8 जून तक रोक थी, तो ऐसे में इन विधायकों को लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए रिसॉर्ट में क्यों रुकवाया गया. भाजपा का साफ आरोप है राजस्थान की कांग्रेस सरकार की शह पर यह करवाया गया है.
इन आरोपों का जवाब देते हुए राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि यह सरकार की जानकारी में नहीं है कि आबूरोड के किसी रिसॉर्ट में गुजरात के कांग्रेस विधायक रुके हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा के राजस्थान अध्यक्ष सतीश पूनिया को आरोप लगाने से पहले गुजरात में भाजपा के कामों को देख लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि गुजरात में भाजपा की सरकार होने के बावजूद भाजपा के विधायकों को रिसॉर्ट में रोका गया है. जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी ने रिसॉर्ट के बाहर धरना भी दिया है.