जयपुर. राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कोरोना जैसी संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए सरकार से प्रदेश में नए म्युनिसिपल लॉ की मांग की हैं. जोशी ने कहा कि सब चाहते हैं कि हमारी लिविंग कंडीशन अच्छी हो, लेकिन उसके बावजूद भी लिविंग कंडीशन नहीं सुधर रही. इस कोरोना संक्रमण ने सिखा दिया है कि अगर प्रदेश में लिविंग कंडीशन अच्छी होती तो कोरोना का संक्रमण इतना नहीं फैलता.
महेश जोशी ने की नए म्युनिसिपल लॉ की मांग मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि हालात ये हैं कि कई जगह एक मकान में 200 लोग रह रहे हैं. एक कमरे में 20 लोग रह रहे हैं. ऐसे में कोरोना ही नहीं कोई भी संक्रामक बीमारी होगी तो संक्रमण फैल सकता है. उन्होंने कहा कि चाहे केंद्र सरकार हो या राजस्थान सरकार उसे समझना होगा कि हम पुरानी लिविंग कंडीशन के साथ रहेंगे तो लोगों की जान पर संकट आएगा. ऐसे में सरकार को नए म्युनिसिपल लॉ बनाने चाहिए. जिसके तहत ये तय होना चाहिए कि एक मकान में अधिकतम कितने लोग रहने चाहिए और एक कमरे में कितने लोग रहने चाहिए.
यह भी पढ़ें.जयपुर जेल में 5 कैदी मिले कोरोना पॉजिटिव, सिपाही के संक्रमित मिलने पर बदला गया थाने का पूरा स्टाफ
वहीं जोशी ने कहा कि सरकार को भी चाहिए कि वह अफोर्डेबल हाउसिंग के तहत नए मकान बनाएं. वहीं जो मजदूर प्रवासी हैं, उनके लिए किराए के मकानों की व्यवस्था और उन मकानों में कितने लोग अधिकतम रह सकते हैं. इसकी भी संख्या सरकार को तय करनी चाहिए. वहीं मुख्य सचेतक ने कहा कि लिविंग कंडीशन से न केवल बीमारी फैलती है बल्कि कानून व्यवस्था भी बिगड़ती है. अगर एक कमरे में ज्यादा लोग रहेंगे, एक मकान में ज्यादा लोग रहेंगे तो ऐसे में हर बात में दिक्कत आएगी. चाहे वह सफाई व्यवस्था हो जाए, कानून व्यवस्था. ऐसे में नए म्युनिसिपल लॉ से ही बचाव हो सकता है.
यह भी पढ़ें.बड़ा फैसला : शर्तों के साथ दुकानें खोलने का निर्णय, प्रवासियों के क्वॉरेंटाइन को लेकर आदेश जारी
गौरतलब है कि मुख्य सचेतक महेश जोशी ने इस बारे में मुख्यमंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान भी चर्चा की थी तो उनके विधानसभा क्षेत्र हवामहल में कोरोना का संक्रमण ज्यादा फैला है और इसके पीछे कारण है लोगों की लिविंग कंडीशन और ज्यादा घनत्व में रहना है. इसी कारण उन्होंने प्रदेश में नए म्युनिसिपल लॉ की आवश्यकता बताई है.