जयपुर.गुर्जर आंदोलन और इससे जुड़े आरक्षण के मामले को लेकर प्रदेश के नए मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा कि सरकार गुर्जर समाज के प्रतिनिधियों से खुले मन से लगातार वार्ता कर रही है. मौजूदा हालात को देखते हुए सरकार ने इसे सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखा है. यह कोशिश की जा रही है कि बातचीत के जरिए मामले को खत्म किया जाए.
रविवार को सचिवालय में पदभार ग्रहण करने के बाद नए मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने मीडिया से बातचीत की. प्रदेश के नए मुख्य सचिव (Rajasthan new chief secretary) निरंजन आर्य ने गुर्जर आंदोलन को लेकर कहा कि सरकार और गुर्जर समाज के प्रतिनिधियों के बीच कई दौर की वार्ता हो चुकी है. आर्य का कहना है कि शनिवार को भी गुर्जर समाज के प्रतिनिधियों और सरकार के बीच एक वार्ता हुई और काफी कुछ मुद्दों पर सहमति बन चुकी है. सरकार लगातार कह रही है कि मामले को बातचीत के जरिए ही सुलझाया जा सकता है, जो भी मांगे गुर्जर समाज के प्रतिनिधि कर रहे हैं, उन्हें टेबल टॉक के जरिए ही निपटाया जा सकता है.