राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गुर्जर आंदोलन को लेकर सरकार खुले मन से कर रही काम: CS निरंजन आर्य - gehlot government

राजस्थान के नए मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने रविवार को पदभार ग्रहण कर लिया है. वहीं मुख्य सचिव ने गुर्जर आंदोलन को लेकर बयान दिया. जिसमें उन्होंने कहा कि ये मामला बातचीत के जरिए ही सुलझाया जा सकता है.

Gurjar movement, CS Niranjan Arya
गुर्जर आंदोलन पर CS का बयान

By

Published : Nov 1, 2020, 5:21 PM IST

जयपुर.गुर्जर आंदोलन और इससे जुड़े आरक्षण के मामले को लेकर प्रदेश के नए मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा कि सरकार गुर्जर समाज के प्रतिनिधियों से खुले मन से लगातार वार्ता कर रही है. मौजूदा हालात को देखते हुए सरकार ने इसे सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखा है. यह कोशिश की जा रही है कि बातचीत के जरिए मामले को खत्म किया जाए.

गुर्जर आंदोलन पर CS का बयान

रविवार को सचिवालय में पदभार ग्रहण करने के बाद नए मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने मीडिया से बातचीत की. प्रदेश के नए मुख्य सचिव (Rajasthan new chief secretary) निरंजन आर्य ने गुर्जर आंदोलन को लेकर कहा कि सरकार और गुर्जर समाज के प्रतिनिधियों के बीच कई दौर की वार्ता हो चुकी है. आर्य का कहना है कि शनिवार को भी गुर्जर समाज के प्रतिनिधियों और सरकार के बीच एक वार्ता हुई और काफी कुछ मुद्दों पर सहमति बन चुकी है. सरकार लगातार कह रही है कि मामले को बातचीत के जरिए ही सुलझाया जा सकता है, जो भी मांगे गुर्जर समाज के प्रतिनिधि कर रहे हैं, उन्हें टेबल टॉक के जरिए ही निपटाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें.ये आंदोलन समाज की मांग है, सरकार की घोषणाओं से हम संतुष्ट नहींः विजय बैंसला

उन्होंने कहा कि हालांकि, गुर्जर आंदोलन (Gurjar movement) की स्थिति को देखते हुए सरकार ने कानून व्यवस्था को संभाल रखा है. ऐसे में सिर्फ बातचीत के जरिए ही इस मामले को सुलझाया जा सकता है. गौरतलब है कि गुर्जर समाज के प्रतिनिधियों और सरकार के बीच हुई वार्ता के दौरान निरंजन आर्य वित्त सचिव के रूप में कई बैठकों में मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details