जयपुर. मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने (Rajasthan Chief Secretary Niranjan Arya) विभागों की ढीले रवैये को लेकर नाराजगी जताई है. क्योंकि बार-बार निर्देशों के बाद भी राज्य सरकार की मंशा के मुताबिक सभी विभाग तय फॉर्मेट के अनुसार रोस्टर रजिस्टर मेंटेन नहीं कर रहे हैं. करीब 18 विभागों ने रोस्टर रजिस्टर संधारित लिंक उपलब्ध नहीं कराया है. मुख्य सचिव ने सभी विभागों को रोस्टर रजिस्टर संधारित तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं. इसकी दो सप्ताह बाद फिर से समीक्षा की जाएगी.
मुख्य सचिव निरंजन आर्य (Chief Secretary Niranjan Arya News) ने सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 'क्लीयर्स', पिंक लेटर्स सिस्टम और रोस्टर रजिस्टर संधारण की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के मुताबिक सभी विभाग तय फॉर्मेट के अनुसार रोस्टर रजिस्टर मेंटेन नहीं कर रहे हैं. बार-बार निर्देश के बाद भी बरती जा रही इस लापरवाही को अगले दो सप्ताह में कार्मिक विभाग को लिंक उपलब्ध कराएं और क्रियान्विति सुनिश्चित करें. सभी शासन सचिवों को स्वयं के स्तर पर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए.