जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की नई टीम की घोषणा हो गई है. इस बार कोशिश करी गई है कि सब को खुश किया जा सके . खासकर सचिन पायलट खेमे को साधने की कोशिश इस मंत्रिमंडल पुनर्गठन में की गई है. पायलट खेमे से राज्यमंत्री बने मुरारीलाल मीणा से जब ईटीवी भारत ने खास बात की, तो उन्होंने कहा कि सब को सब कुछ मिले यह जरूरी नहीं, लेकिन इस बार पुनर्गठन ठीक हुआ है. सब मिल कर 2023 के चुनाव में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाएंगे .
मुरारीलाल मीणा ने कहा कि पार्टी आलाकमान ने जो जिम्मेदारी दी है उसे पूरी ईमानदारी के साथ पूरा करूंगा. जनता से जो वादा किया उसे पूरा करना है. उसके लिए काम करूंगा. मीणा ने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार के काम से खाफी खुश है. उन्होंने कहा कि नई जिम्मेदारी के साथ जनता की उम्मीदों को पूरा करूंगा.