जयपुर. नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा का कहना है कि उन्हें अब मुख्यमंत्री सलाहकार पद देकर संतुष्ट करने की कोशिश की जा रही है. विधायक शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि कार्यकर्ताओं को उम्मीद थी कि उन्हें मंत्री पद मिलेगा. लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जो जिम्मेदारी दी है. उससे संतुष्ट है.उन्होंने कहा कि 30 विधायकों को ही मंत्री बनाया जा सकता था. लेकिन मंत्री पद भरे जा चुके हैं. ऐसे में मंत्री पद की बात करने का कोई मतलब नहीं.
विधायक राजकुमार शर्मा ने कहा कि पहले मुझे चिकित्सा राज्य मंत्री बनाया गया था. ऐसे में लोगों को उम्मीद थी कि मुझे मंत्री बनाया जाएगा. क्योंकि जो मंत्री बनता है और सरकार का हिस्सेदार बनता है. वह अपने क्षेत्र के लिए भी ज्यादा से ज्यादा काम कर पाता है. लेकिन अब जो पद मिला है इसे लेकर भी मैं संतुष्ट हूं.अब जल्द ही पूरे राजस्थान के युवाओं को जोड़ते हुए दौरे करूंगा.