राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गहलोत कैबिनेट की बैठक आज, बजट सत्र आहूत करने के प्रस्ताव को किया जा सकता है अनुमोदित - ETV Bharat Rajasthan news

सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार शाम मंत्रिमंडल (Gehlot cabinet meeting) की बैठक होगी. बैठक में बजट सत्र (Rajasthan budget 2021-22) आहूत करने के साथ ही कोरोना की मौजूदा स्थिति को लेकर चर्चा हो सकती है.

Rajasthan Cabinet Meeting Bugdet Session
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

By

Published : Jan 18, 2022, 9:52 PM IST

Updated : Jan 19, 2022, 8:32 AM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) की अध्यक्षता में बुधवार शाम को मंत्रिमंडल की बैठक (Gehlot cabinet meeting) बुलाई गई है. शाम 5 बजे पहले कैबिनेट की बैठक होगी , उसके बाद 5:30 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. सूत्रों की मानें तो फरवरी में बजट सत्र आहूत करने को लेकर कैबिनेट में प्रस्ताव को अनुमोदन करके राज्यपाल को भेजा जा सकता है . साथ ही कोरोना कि मौजूदा हालातों को लेकर भी कैबिनेट में चर्चा हो सकती है.

इन मुद्दों पर होगी चर्चा

मुख्यमंत्री निवास पर होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक इस बार वर्चुअल नहीं होगी, बल्कि ऑफलाइन ही होगी. हालांकि बैठक को लेकर अभी तक कोई अधिकारिक एजेंडा तो जारी नहीं हुआ है , लेकिन सूत्रों की माने तो गहलोत सरकार फरवरी के पहले सप्ताह में विधानसभा बजट सत्र (Rajasthan budget session) आहूत करने की तैयारी में हैं . मंत्रिमंडल की बैठक में सत्र आहूत करने के प्रस्ताव को अनुमोदित कर के राज्यपाल को भेजा जा सकता है . साथ ही बैठक में कोरोना की मौजूदा स्थिति को लेकर भी समीक्षा की जाएगी. जिस तरीके से राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले लगभग 10,000 के आस पास आ रहे हैं , उसके बीच सरकार की ओर से किस तरह से संक्रमण पर काबू पाया जाए उसके उपायों पर भी चर्चा हो सकती है.

यह भी पढ़ें, गहलोत कैबिनेट की बैठक आज, बनेगी विधानसभा सत्र पर रणनीति

ओमिक्रोन को लेकर बरती जा रही लापरवाही पर सीएम गहलोत गंभीर

प्रदेश में ओमिक्रोन को लेकर बरती जा रही लापरवाही पर सीएम गहलोत ने आम जनता से एक बार फिर सावधानी बरतने की अपील की है . सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि आमजन के साथ-साथ विशेषज्ञों की राय बनती जा रही है

यह भी पढ़ें -गहलोत कैबिनेट की बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा...

कि ओमिक्रोन डेल्टा के जितना खतरनाक नहीं है , लेकिन इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. जिन लोगों के कोई लक्षण नहीं हैं वो डॉक्टर की सलाह से घर पर ही ठीक हो सकते हैं. लेकिन जिनके बुखार, सिरदर्द, खांसी-जुकाम, बदन दर्द जैसे लक्षण हैं तो उन्हें बेहद सावधानी बरतनी चाहिए. लक्षण दिखने पर डॉक्टर से परामर्श जरूर लें. सीएम गहलोत ने कहा कि ओमिक्रोन के पोस्ट कोविड इफेक्ट डेल्टा की तरह नए प्रकार के हो सकते हैं. इसलिए ओमिक्रोन को गंभीरता से लेकर इससे संक्रमित होने से बचना ही ज्यादा उचित होगा. सीएम गहलोत ने कहा कि मेरा स्वयं का अनुभव भी यही कहता है मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग रखें एवं वैक्सीन अवश्य लगवाएं.

Last Updated : Jan 19, 2022, 8:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details