जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) की अध्यक्षता में बुधवार शाम को मंत्रिमंडल की बैठक (Gehlot cabinet meeting) बुलाई गई है. शाम 5 बजे पहले कैबिनेट की बैठक होगी , उसके बाद 5:30 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. सूत्रों की मानें तो फरवरी में बजट सत्र आहूत करने को लेकर कैबिनेट में प्रस्ताव को अनुमोदन करके राज्यपाल को भेजा जा सकता है . साथ ही कोरोना कि मौजूदा हालातों को लेकर भी कैबिनेट में चर्चा हो सकती है.
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
मुख्यमंत्री निवास पर होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक इस बार वर्चुअल नहीं होगी, बल्कि ऑफलाइन ही होगी. हालांकि बैठक को लेकर अभी तक कोई अधिकारिक एजेंडा तो जारी नहीं हुआ है , लेकिन सूत्रों की माने तो गहलोत सरकार फरवरी के पहले सप्ताह में विधानसभा बजट सत्र (Rajasthan budget session) आहूत करने की तैयारी में हैं . मंत्रिमंडल की बैठक में सत्र आहूत करने के प्रस्ताव को अनुमोदित कर के राज्यपाल को भेजा जा सकता है . साथ ही बैठक में कोरोना की मौजूदा स्थिति को लेकर भी समीक्षा की जाएगी. जिस तरीके से राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले लगभग 10,000 के आस पास आ रहे हैं , उसके बीच सरकार की ओर से किस तरह से संक्रमण पर काबू पाया जाए उसके उपायों पर भी चर्चा हो सकती है.
यह भी पढ़ें, गहलोत कैबिनेट की बैठक आज, बनेगी विधानसभा सत्र पर रणनीति