जयपुर. राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) और पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Former CM Sachin Pilot) के बीच चल रहे शीत युद्ध के चलते राजस्थान का मंत्रिमंडल (Cabinet) विस्तार लंबे समय से अटका हुआ है. ऐसे में अब मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार खत्म होने जा रहा है. कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने मंत्रिमंडल का विस्तार जुलाई महीने में ही करने जा रहे हैं.
पढे़ं-सिद्धू 'हिट', पायलट कहां होंगे फिट... आलाकमान इन विकल्पों में ढूंढ रहा समाधान
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल (Organization General Secretary KC Venugopal) और प्रदेश प्रभारी अजय माकन शनिवार रात सड़क मार्ग से जयपुर पहुंच रहे हैं, जो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से शनिवार रात को भी मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर चर्चा करेंगे. वेणुगोपाल रविवार सुबह वापस लौट जाएंगे.
ऐसे में पूरी संभावना है कि जुलाई तक राजस्थान का बहुप्रतीक्षित गहलोत मंत्रिमंडल का विस्तार (Expansion of cabinet) की संभावना है. वैसे भी राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (State Congress President Govind Singh Dotasara) ने 29 जुलाई को पदभार ग्रहण किया था. उससे ठीक 1 दिन पहले माना जा रहा है कि राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार कर दिया जाएगा.
पढ़ें:सिद्धू के बाद सचिन पायलट मामले पर कभी भी आ सकता है फैसला, माकन और वेणुगोपाल ने आलाकमान को सौंप दी रिपोर्ट
वहीं कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्षों की घोषणा भी मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही की जाएगी, ताकि संगठन और सरकार में एक साथ बदलाव हो. अब यह लगभग तय माना जा रहा है कि जुलाई महीने में ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर देंगे. हालांकि इसमें सचिन पायलट कैंप के कितने विधायक मंत्रिमंडल में शामिल होते हैं और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कितने पुराने मंत्रियों को बरकरार रखते हैं, यह आने वाला समय ही बताएगा.