राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Cabinet Decision: एक जैसी पात्रता वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अब समान पात्रता परीक्षा, गहलोत कैबिनेट की लगी मुहर - राज्य मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद की बैठक

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक में भर्ती परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला (Rajasthan Cabinet Decision) लिया है. अब राज्य में होने वाले किसी भी भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट पास करना होगा. इसके साथ ही आरएएस परीक्षा को छोड़कर ज्यादातर परीक्षाओं में साक्षात्कार के अधिकतम 10 फीसद अंक जोड़ने का प्रावधान किया गया है.

Rajasthan Cabinet Decision
राजस्थान में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट

By

Published : May 10, 2022, 10:57 PM IST

Updated : May 11, 2022, 7:00 AM IST

जयपुर.सीएमअशोक गहलोत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर राज्य मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद की बैठक ली. इसमें पुरानी पेंशन योजना के क्रियान्वयन के लिए नियमों में आवश्यक संशोधन, समान पात्रता परीक्षा के आयोजन, सीधी भर्तियों में साक्षात्कार का प्रावधान हटाने और कुछ पदों पर साक्षात्कार का भारांक अधिकतम 10 फीसदी निर्धारित करने, पैरालम्पिक खेलों में पदक विजेताओं को इंदिरा गांधी नहर परियोजना में निःशुल्क 25 बीघा भूमि आवंटन कराने, सोलर पार्क और पावर प्रोजेक्ट के लिए भूमि आवंटन, झालावाड़ अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज सोसायटी का राजमेस में आमेलन, 45 बॉर्डर रोड्स टास्क फोर्स को भूमि आवंटन सहित कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.

बैठक में एक जनवरी, 2004 और इसके बाद नियुक्त हुए समस्त राजकीय कार्मिकों के लिए पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) लागू करने की बजट घोषणा के क्रियान्वयन हेतु नियमों में आवश्यक संशोधनों को मंजूरी मिली. इसकी क्रियान्विति के क्रम में राजस्थान सिविल सेवा (पेंशन) नियम, 1996, राजस्थान सिविल सेवा (अंशदायी पेंशन) नियम, 2005, विभिन्न पुनरीक्षित वेतनमान नियमों एवं राजस्थान सिविल सेवा (चिकित्सा परिचर्या) नियम, 2013 में विभिन्न संशोधनों के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है. इस निर्णय से 1 जनवरी, 2004 और उसके बाद नियुक्त हुए राजकीय कर्मचारी अपनी सेवानिवृत्ति पर पेंशन परिलाभों के पात्र होंगे. साथ ही राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (RGHS) के अंतर्गत कैशलेस चिकित्सा सुविधा भी प्राप्त कर सकेंगे. 31 मार्च, 2022 से पूर्व जो अपनी सेवा से एग्जिट हो गए हैं, उन्हें भी नियमानुसार पेंशनरी परिलाभ अप्रैल, 2022 से देय होंगे.

राजस्थान में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट अनिवार्य

पढ़ें-रीट पेपर लीक प्रकरण : परीक्षा से पहले अजमेर-चित्तौड़गढ़ में अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

एक जैसी पात्रता वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अब समान परीक्षा:प्रदेश में भर्ती प्रक्रिया को सरल, समयबद्ध और एकीकृत किए जाने की दृष्टि से एक जैसी पात्रता वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (जैसे ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, मंत्रालयिक कर्मचारी इत्यादि) के स्थान पर अब समान पात्रता परीक्षा (CTET) आयोजित होगी. इसके लिए राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा (समान पात्रता परीक्षा) नियम, 2022 बनाया जाएगा. समान पात्रता परीक्षा से अब अभ्यार्थियों को विभिन्न पदों की भर्ती के लिए बार-बार आवेदन करने, परीक्षा में शामिल होने, आवेदन शुल्क और यात्रा में खर्च करने से निजात मिलेगी. वहीं, भर्ती एजेंसियों की ओर से कई बार परीक्षा लेने में लगने वाले समय, व्यय और श्रम से राहत मिलेगी. बता दें, सीएम अशोक गहलोत ने बजट वर्ष 2021-22 में इस संबंध में यह घोषणा की थी.

सीधी भर्ती में साक्षात्कार का प्रावधान हटाने का निर्णय: बैठक में ऐसे पद जिनकी कार्य प्रकृति और भूमिका के कारण चयन प्रक्रिया में साक्षात्कार आवश्यक नहीं समझा गया है, उनमें साक्षात्कार के प्रावधान को हटाने एवं ऐसे पद जिनमें संवाद कौशल की आवश्यकता है उनमें भारांक कुल अंकों का अधिकतम 10 प्रतिशत निर्धारित करने के लिए संशोधन का निर्णय किया गया. साथ ही राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सीधी भर्ती के जरिए भरे जाने वाले जिन पदों के लिए साक्षात्कार का प्रावधान है, उन पदों में राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा द्वारा सीधी भर्ती) नियम 1999 (आरएएस भर्ती) एवं कुछ विशिष्ट सेवा नियमों को छोड़कर अन्य सभी सेवा नियमों में साक्षात्कार का प्रावधान हटाने का निर्णय लिया गया है.

पढ़ें- Khachariyawas Big Statement : दिव्या मदेरणा क्रांतिकारी नेता, उनकी बातों पर सरकार लेगी संज्ञान...महेश जोशी को लेकर कही ये बात

बीआरटीएफ को सड़क निर्माण के लिए 375.10 बीघा भूमि निःशुल्क आवंटन: जैसलमेर जिले की उपनिवेशन तहसील मोहनगढ़ और रामगढ़ के कुल 135 खसरा नंबरों की 375.10 बीघा कमांड/अनकमांड भूमि 45 बॉर्डर रोड्स टास्क फोर्स (जीआरईएफ) को पीथेवाला पीटी रामगढ़ में सड़क निर्माण के लिए निःशुल्क भूमि आवंटन के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है. इससे पीथेवाला और रामगढ़ सहित पूरे क्षेत्र के लोगों का आवागमन और परिवहन सुगम होगा और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा.

पैरालम्पिक खेलों में पदक विजेताओं को निःशुल्क 25 बीघा भूमि: मंत्रिमंडल में पैरालम्पिक खेलों के पदक विजेताओं के लिए बड़ा निर्णय किया है. इसमें राजस्थान के निवासी पैरालम्पिक पदक विजेताओं को भी इंदिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र में निःशुल्क 25 बीघा भूमि का आवंटन हो सकेगा. इससे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन और खेलों को बढ़ावा मिलेगा एवं उनकी जीविका उपार्जन में सहायता होगी. उल्लेखनीय है कि इसके लिए मुख्यमंत्री ने बजट वर्ष 2022-23 में घोषणा की थी.

2000 मेगावॉट सोलर पार्क और 150 पॉवर प्रोजेक्ट के लिए भूमि आवंटन: राज्य सरकार प्रदेश में सौर ऊर्जा उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रयासरत है. इसी के तहत मंत्रिमंडल ने जैसलमेर जिले में 6000 हैक्टेयर राजकीय सिवायचक भूमि को 2000 मेगावाट सोलर पार्क की स्थापना के लिए राज्य सरकार के उपक्रम राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड एवं अडानी समूह के मध्य करार से स्थापित संयुक्त उपक्रम अडानी रिन्यूएबल एनर्जी पार्क राजस्थान लिमिटेड को कीमतन भूमि आवंटन पर निर्णय किया गया है. साथ ही जैसलमेर की तहसील फतेहगढ़ में कुल रकबा 290.62 हैक्टेयर राजकीय भूमि को ईडन रिन्यूएबल पैसी प्राइवेट लिमिटेड को सशर्त कीमतन आवंटन किये जाने के प्रस्ताव पर निर्णय किया है. इस निर्णय से 150 मेगावॉट सोलर पॉवर प्रोजेक्ट की स्थापना हो सकेगी. इन दोनों प्रोजेक्ट की स्थापना से राज्य में अक्षय ऊर्जा का उत्पादन बढ़ेगा.

झालावाड़ अस्पताल और मेडिकल कॉलेज सोसायटी का राजमेस में आमेलन: बैठक में झालावाड़ अस्पताल और मेडिकल कॉलेज सोसायटी का राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी (राजमेस) में आमेलन करने का निर्णय किया गया है. अभी झालावाड़ मेडिकल कॉलेज एक पृथक राजकीय सोसायटी 'झालावाड़ अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज सोसायटी' के अधीन संचालित है और सात अन्य मेडिकल कॉलेज राजमेस सोसायटी के अधीन है. दोनों सोसायटी के उद्देश्य भी लगभग एक समान है और प्रशासनिक विभाग चिकित्सा शिक्षा विभाग है.

Last Updated : May 11, 2022, 7:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details