जयपुर.कांग्रेस के विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत के निधन के कारण वल्लभनगर की सीट खाली हुई. वहीं, धरियावद में बीजेपी विधायक गौतम लाल मीणा के निधन के कारण यहां उप चुनाव हो रहे हैं. अब दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दल अपनी सीट बचाने के साथ-साथ दूसरी सीट पर कब्जा करने के लिए रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं.
कांग्रेस की तरफ से वल्लभनगर सीट की जिम्मेदारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को सौंपी गई है. वल्लभनगर के लिए रवाना होने से पहले खाचरियावास ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि कर्मचारी, व्यापारी, मजदूर, किसान, विद्यार्थी सभी के लिए कांग्रेस सरकार ने काम किया. कोरोना मैनेजमेंट में राजस्थान नंबर वन रहा. खुद सीएम अशोक गहलोत ने इस दौरान मॉनिटरिंग की.
रीट जैसी बड़ी भर्ती परीक्षा का आयोजन करते हुए ट्रांसपोर्टेशन, भोजन आदि की नि:शुल्क व्यवस्था की गई. वहीं, केंद्र सरकार पेट्रोल, डीजल और गैस के दाम बढ़ाकर आम जनता पर भार डाल रही है. जबकि प्रदेश में दवाइयां, जांच और इलाज मुफ्त है. कोई आदमी भूखा ना सोए इस सोच के साथ राज्य सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सिर्फ राम का नाम लेने से भलाई नहीं होती और न ही रामराज्य स्थापित होता है.