राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा की राह पर कांग्रेस, उपचुनाव में लेगी राम नाम का सहारा...डोटासरा-प्रताप तो इसी ओर कर रहे इशारा - rajasthan bjp congress

उपचुनावों में जीत के लिए अब कांग्रेस भी राम के नाम का सहारा लेगी. गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए डोटासरा ने कहा कि राम के नाम से जीतने वाली भाजपा के नेता कटारिया का राम को लेकर दिया गया बयान शर्मनाक है. इस दौरान मंत्री खाचरियावास ने भी भाजपा पर जमकर जुबानी हमला बोला.

rajasthan bjp congress
राम नाम पर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने...

By

Published : Aug 5, 2021, 6:11 PM IST

जयपुर. राजस्थान में दो विधानसभा सीटों वल्लभनगर और धरियावद में उपचुनाव होने हैं. उपचुनाव में जीत को लेकर कांग्रेस ने अपनी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. लेकिन सबसे खास बात यह है कि इस बार कांग्रेस भी उसी राम के नाम का सहारा लेने का प्रयास करेगी, जिस राम के नाम पर कहा जाता है कि भाजपा वोट लेती है.

दरअसल, कांग्रेस पार्टी यह स्ट्रेटजी बना रही है कि कैसे मेवाड़ की इन दोनों सीटों पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के राम को लेकर दिए गए बयान पर घेरकर उसे मुद्दा बनाया जाए. यही कारण है कि आज गुरुवार को राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने उपचुनाव में जीत के लिए सरकार और संगठन के साथ मिलकर काम करने और सरकार का जनता के लिए किए जा रहे कामों का उपचुनाव में फायदा मिलने के साथ ही नेता प्रतिपक्ष गुलाब कटारिया के भगवान राम को लेकर दिए गए बयान को उपचुनाव के साथ जोड़ दिया.

राम नाम पर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने...

डोटासरा ने कहा कि आरएसएस के लोग तो धर्म के नाम पर चंदे का धंधा कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष कटारिया का जो बयान भगवान राम को लेकर आया है, वह सबको शर्मसार कर रहा है. उन्होंने कहा कि भगवान राम के नाम से जो पार्टी सत्ता में आई, वह भगवान राम के लिए यह कह रही है कि बीजेपी नहीं होती तो भगवान राम समुद्र में होते. इससे निंदनीय बयान पूरी सृष्टि में नहीं हो सकता है. यह भगवान राम का अपमान कर रहे हैं और जनता से कह रहे हैं कि विकास की बात मत करो.

भाजपा नाम लेती है, लेकिन गहलोत सरकार रामराज्य स्थापित करना चाहती है...

राजस्थान में होने वाले दो उपचुनाव वाली सीटों में से एक वल्लभनगर विधानसभा सीट के प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास तो इस मामले को सीधे भगवान राम के अपमान के साथ जोड़ रहे हैं. प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा और नेता प्रतिपक्ष ने ऐसा बयान देकर बहुत बड़ा पाप किया है. भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम राम हैं और आदर्श रामराज्य की तुलना हर कोई करता है.

अब भाजपा के नेता कह रहे हैं कि भगवान राम समुद्र में होते, अगर भाजपा नहीं होती. यानी सड़क, नाली, महंगाई, बेरोजगारी को समाप्त कर रामराज्य स्थापित करने का प्रयास गहलोत सरकार कर रही है. उन मुद्दों पर वह बात ही नहीं करना चाहते.

वल्लभनगर और धरियावद दोनों सीटों पर किया जीत का दावा...

उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता राम की बात करते हैं और अशोक गहलोत राजस्थान में रामराज्य स्थापित करने की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन चुनाव में धरियावद भी जीतेगी और वल्लभनगर भी. क्योंकि जनता का आशीर्वाद राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के साथ है. भगवान राम को देखकर दिए गए बयान पर फैसला जनता की अदालत सुनाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details