जयपुर. राजस्थान में दो विधानसभा सीटों वल्लभनगर और धरियावद में उपचुनाव होने हैं. उपचुनाव में जीत को लेकर कांग्रेस ने अपनी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. लेकिन सबसे खास बात यह है कि इस बार कांग्रेस भी उसी राम के नाम का सहारा लेने का प्रयास करेगी, जिस राम के नाम पर कहा जाता है कि भाजपा वोट लेती है.
दरअसल, कांग्रेस पार्टी यह स्ट्रेटजी बना रही है कि कैसे मेवाड़ की इन दोनों सीटों पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के राम को लेकर दिए गए बयान पर घेरकर उसे मुद्दा बनाया जाए. यही कारण है कि आज गुरुवार को राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने उपचुनाव में जीत के लिए सरकार और संगठन के साथ मिलकर काम करने और सरकार का जनता के लिए किए जा रहे कामों का उपचुनाव में फायदा मिलने के साथ ही नेता प्रतिपक्ष गुलाब कटारिया के भगवान राम को लेकर दिए गए बयान को उपचुनाव के साथ जोड़ दिया.
डोटासरा ने कहा कि आरएसएस के लोग तो धर्म के नाम पर चंदे का धंधा कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष कटारिया का जो बयान भगवान राम को लेकर आया है, वह सबको शर्मसार कर रहा है. उन्होंने कहा कि भगवान राम के नाम से जो पार्टी सत्ता में आई, वह भगवान राम के लिए यह कह रही है कि बीजेपी नहीं होती तो भगवान राम समुद्र में होते. इससे निंदनीय बयान पूरी सृष्टि में नहीं हो सकता है. यह भगवान राम का अपमान कर रहे हैं और जनता से कह रहे हैं कि विकास की बात मत करो.
भाजपा नाम लेती है, लेकिन गहलोत सरकार रामराज्य स्थापित करना चाहती है...