राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन संभालेंगे उपचुनाव के प्रचार की कमान, उदयपुर में रहकर बनायेंगे रणनीति

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन उपचुनाव के प्रचार की कमान संभालने उदयपुर आ रहे हैं. माकन मंगलवार 6 अप्रैल को दिल्ली से उदयपुर पहुंचेंगे और वहीं से उपचुनाव की मॉनिटरिंग करेंगे और राजसमंद में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.

rajasthan byelection,  congress incharge ajay maken
राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन संभालेंगे उपचुनाव के प्रचार की कमान

By

Published : Apr 5, 2021, 5:39 PM IST

जयपुर. राजस्थान में 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 17 अप्रैल को होने जा रहा है. अब राजनीतिक पार्टियों के लिए केवल 10 दिन प्रचार-प्रसार के लिए बचे हैं. ऐसे में कांग्रेस के बड़े नेता प्रचार की कमान अपने हाथों में लेने जा रहे हैं. वहीं राजस्थान प्रभारी अजय माकन उपचुनाव की पूरी कमान अपने हाथों में लेने राजस्थान आ रहे हैं. माकन मंगलवार 6 अप्रैल को दिल्ली से उदयपुर पहुंचेंगे और वहीं से उपचुनाव की मॉनिटरिंग करेंगे.

पढे़ं: राजस्थान में नहीं लगाया जाएगा लॉकडाउन: चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा

30 मार्च को नामांकन के दिन कांग्रेस के चारों प्रमुख नेताओं अशोक गहलोत, सचिन पायलट, गोविंद सिंह डोटासरा और अजय माकन ने एक साथ नामांकन रैलियों को संबोधित किया था. इसके बाद गोविंद सिंह डोटासरा ने जरूर रविवार 4 अप्रैल को सुजानगढ़ में चुनावी सभाओं को संबोधित किया था. लेकिन अब प्रदेश प्रभारी और महासचिव अजय माकन उपचुनाव के प्रचार की कमान अपने हाथ में लेने राजस्थान आ रहे हैं.

माकन संभालेंगे उपचुनाव के प्रचार की कमान

मंगलवार 6 अप्रैल को माकन दिल्ली से सीधा उदयपुर पहुंचेगे. जहां से वह राजसमंद में होने वाली चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. हालांकि अभी उनका मंगलवार से आगे का कार्यक्रम नहीं आया है लेकिन कहा जा रहा है कि अजय माकन अगले कुछ दिन तक उदयपुर ही रुकेंगे और यहां से सहाड़ा और राजसमंद चुनाव की सीधी मॉनिटरिंग करेंगे. वहीं उनका एक दौरा सुजानगढ़ का भी बन सकता है.

अजय माकन के इस दौरे में पहली बार यह दिखाई देगा कि माकन बिना प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के किसी कार्यक्रम में शामिल होंगे. अब तक माकन जितनी बार भी राजस्थान आये हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी उनके साथ रहे. कहा जा रहा है कि अजय माकन उदयपुर से ही उपचुनाव की रणनीति बनाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details