राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan By Election: वल्लभनगर में भाजपा को कैंडिडेट नहीं मिला इसलिए तारीखों का एलान नहीं हुआ: डोटासरा - राजस्थान न्यूज

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि 3 सीटों पर भाजपा को कैंडिडेट मिल गए और एक पर कैंडिडेट नहीं मिला इसलिए वल्लभनगर की सीट पर चुनाव घोषित नहीं किया गया. कांग्रेस पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरीके से तैयार है. अन्नदाता किसान जो 4 महीने से धरने पर बैठा है उसकी ज्वाला भाजपा के सपनों को जलाकर राख कर देगी.

rajasthan by election,  govind singh dotasara
गोविंद सिंह डोटासरा

By

Published : Mar 16, 2021, 11:03 PM IST

जयपुर.राजस्थान में 4 विधायकों के निधन होने के चलते 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. हालांकि आज चुनाव आयोग ने वल्लभनगर को छोड़कर बाकी 3 सीटों राजसमंद ,सुजानगढ़ और सहाड़ा में चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है. 17 अप्रैल को इन 3 सीटों पर चुनाव होगा और 2 मई को मतगणना. चुनाव का इंतजार चाहे प्रदेश में भाजपा हो या कांग्रेस दोनों ही पार्टियां कर रही थी. सत्ताधारी दल कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस लगातार भाजपा पर संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करने का आरोप लगाती रही है और पांच राज्यों के साथ जब राजस्थान की चारों सीटों पर उपचुनाव घोषित नहीं किए गए थे तो भी कांग्रेस ने आरोप लगाए थे कि जानबूझकर भाजपा संवैधानिक संस्था चुनाव आयोग का इस्तेमाल कर रही है.

पढ़ें:फोन टैपिंग पर बोले डोटासरा, कहा- भाजपा के अलग-अलग धड़े एक दूसरे को निपटाने के लिए कर रहे ऐसी साजिशें

आज जब चुनाव घोषित हुए तो गोविंद डोटासरा ने कहा कि 3 सीट पर भाजपा को कैंडिडेट मिल गए और एक पर कैंडिडेट नहीं मिला इसलिए वल्लभनगर की सीट पर चुनाव घोषित नहीं किया गया. डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरीके से तैयार है. अन्नदाता किसान जो 4 महीने से धरने पर बैठा है उसकी ज्वाला भाजपा के सपनों को जलाकर राख कर देगी. वहीं उन्होंने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के राज में आगे देश में चुनाव होंगे या नहीं इस बात पर भी प्रश्नवाचक चिन्ह है.

गोविंद सिंह डोटासरा

उन्होंने कहा कि इस बात पर भी सवाल उठने लगे हैं कि क्या विधानसभा और लोकसभा के चुनाव आगे होंगे या नहीं. क्योंकि जिस तरीके से गुजरात में राज्यसभा की 2 सीटों में चुनाव अलग-अलग समय कराया गया ताकि भाजपा जीत सके क्या यह लोकतंत्र है. क्या लोकतंत्र में भाजपा का विश्वास है. क्या किया इन्होंने मध्यप्रदेश में, क्या किया महाराष्ट्र में. डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास इन चुनाव में मुद्दे हैं कि जिस तरीके से मोदी राज में आतंक फैला हुआ है और किसानों का जिस तरीके से अत्याचार और आतंक हो रहा है. उनकी रोजी-रोटी छीनने का काम किया जा रहा है.

वहीं राजस्थान में 2 साल में सरकार ने जो ऐतिहासिक काम किए हैं और कोरोना का शानदार प्रबंधन हुआ है. जिसकी तारीफ खुद प्रधानमंत्री ने की ऐसे में कांग्रेस के पास विकास के मुद्दे भी हैं. लेकिन भाजपा को यह बताना चाहिए कि वह किस मुद्दे को लेकर जनता के बीच में जाएंगे. वहीं तीन सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी दिवंगत विधायकों के परिवार के सदस्य होंगे या फिर कोई और इस सवाल के जवाब पर गोविंद डोटासरा ने कहा कि टिकट देने का काम आलाकमान का है और वह जनता की पसंद के उम्मीदवार को ही टिकट देगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details