राजस्थान

rajasthan

उपचुनाव का रण: सहाड़ा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी का विरोध, जयपुर पहुंचे राजेंद्र त्रिवेदी समर्थक

By

Published : Mar 28, 2021, 3:46 PM IST

राजस्थान में 3 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इसके बाद रविवार को सहाड़ा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी का विरोध शुरू हो गया है. रविवार को कांग्रेस नेता राजेंद्र त्रिवेदी के समर्थक जयपुर पहुंचे.

Sahada Assembly By-election 2021,  Rajasthan by-election 2021
कांग्रेस प्रत्याशी का विरोध

जयपुर.कांग्रेस में टिकट वितरण के बाद विरोध का स्वर भी बुलंद होने लगा है. सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री त्रिवेदी के विरोध में उनके ही देवर और कांग्रेस नेता राजेंद्र प्रसाद त्रिवेदी उतर आए हैं. गायत्री देवी को टिकट दिए जाने के विरोध में रविवार को बड़ी संख्या में राजेंद्र त्रिवेदी के समर्थक मुख्यमंत्री से मिलने जयपुर आ गए और उन्होंने यह तक कह दिया कि यदि राजेंद्र त्रिवेदी को टिकट नहीं दिया गया तो सहाड़ा में कांग्रेस इस बार क्या आने वाले 20 से 30 साल तक नहीं जीत पाएगी.

कांग्रेस प्रत्याशी का विरोध

पढ़ें-पढ़ें- राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2021: सहाड़ा सीट पर गायत्री देवी होंगी कांग्रेस की प्रत्याशी

जयपुर आने वाले समर्थकों में 15 से 20 साल पुराने कांग्रेस के कार्यकर्ता और स्थानीय पदाधिकारी भी शामिल है. उनका कहना था कैलाश त्रिवेदी राजेंद्र त्रिवेदी की मदद से ही चुनाव जीत पाए थे और इस बार उनके निधन के बाद कांग्रेस ने जो सर्वे कराया था और पर्यवेक्षक भेजे थे उन्हें भी स्थानीय कार्यकर्ताओं ने राजेंद्र द्विवेदी अपोजिट टिकट मिलने पर जीत मिलने की बात कही थी. बावजूद इसके कार्यकर्ताओं की भावनाओं को दरकिनार करके टिकट दे दिया गया. कार्यकर्ताओं ने टिकट बदलकर राजेंद्र त्रिवेदी को देने की मांग भी की. मांग के समर्थन में इन लोगों ने मुख्यमंत्री आवास पर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा.

गौरतलब है कि सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के दिवंगत विधायक कैलाश त्रिवेदी के निधन के बाद इस उपचुनाव में उनकी पत्नी गायत्री देवी को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है. जबकि स्वर्गीय कैलाश त्रिवेदी के भाई राजेंद्र त्रिवेदी भी इस सीट पर टिकट मांग रहे थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला तो अब उनके समर्थक गायत्री देवी को टिकट दिए जाने का विरोध कर रहे हैं. 30 मार्च को गायत्री देवी अपना नामांकन दाखिल करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details